पुलिस से बचने ससुराल में छिपा अपराधी गिरफ्तार

Undercover arrested in police in-laws escape
पुलिस से बचने ससुराल में छिपा अपराधी गिरफ्तार
पुलिस से बचने ससुराल में छिपा अपराधी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ससुराल में छिपे एक अपराधी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम नीलेश उके  (33), शासकीय कॉलोनी, रविनगर  निवासी है। आरोपी तीन साल से फरार था। आरोपी पर गिट्टीखदान थाने में अपराधी पिन्नू पांडे पर फायरिंग करने का मामला दर्ज है। इस मामले में कुख्यात अपराधी सुमित ठाकुर और उसके 7 साथी लिप्त बताए गए हैं। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-5 ने उक्त कार्रवाई की। 

सुमित ठाकुर गैंग से जुड़ा 
पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 फरवरी को गश्त के दौरान पुलिस दस्ते को गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। नीलेश अपने परिवार के साथ मेडिकल चौक में हनुमान नगर में अपनी ससुराल में छिपा हुआ था। वह सुमित ठाकुर की गैंग से जुड़कर काम करता था। दबिश के दौरान नीलेश ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। वह ससुराल में कब से छिपा था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। नीलेश पर मकोका के मामले में भी फरार था। आरोपी को गिट्टीखदान पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त  सुनील फुलारी , अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त गजानन राजमाने व  एसीपी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन और पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 


 

Created On :   2 March 2021 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story