- Home
- /
- एंफोटिरिसिन बी. इंजेक्शन की किल्लत...
एंफोटिरिसिन बी. इंजेक्शन की किल्लत : निजी अस्पताल में सर्जरी, सरकारी में लेने आ रहे सिर्फ इंजेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही इसके इलाज में लगने वाले एंफोटिरिसिन बी. इंजेक्शन भी बाजार में पूरी तरह खत्म हो गए हैं। मरीजों को एक-एक इंजेक्शन के लिए यहां-वहां भागना पड़ रहा है। इसके कारण कई मरीज निजी अस्पताल में सर्जरी कराने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।
पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा इंजेक्शन
एंफोटेरिसिन बी. इंजेक्शन बाजार के मेडिकल स्टोर और सभी अस्पतालों में खत्म हो गया है। लोग इसकी तलाश के लिए दूसरे जिलों और राज्यों तक जा रहे हैं। जिले में एक इंजेक्शन मिलना भी मुश्किल हो गया है। निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल रोजाना मरीजों की सूची जिलाधिकारी को भेज रहे हैं, जिसके अनुसार इंजेक्शन बुलाए जा रहे हैं। वह भी मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रहे हैं। जिसे 5 इंजेक्शन की जरूरत है, उसे सिर्फ एक इंजेक्शन दिया जा रहा है। इस स्थिति में मरीज निजी अस्पतालों में सर्जरी कराने के बाद इंजेक्शन के लिए सरकारी अस्प्ताल में भर्ती हो रहे हैं। इसके अलावा आर्थिक संकट के कारण भी लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मेयाे और मेडिकल में दोनों अस्पतालों में यह स्थिति देखी जा रही है।
आर्थिक संकट और इंजेक्शन के लिए भर्ती हो रहे
मेरे विभाग में शनिवार तक 30 मरीज भर्ती थे। इसमें कई मरीज ऐसे भी आए हैं, जो दूसरे निजी अस्पतालों में सर्जरी कराने के बाद हमारे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। इसमें कुछ लोग एंफोटेरिसिन इंजेक्शन के लिए आ रहे हैं। कुछ लोग पैसों की कमी के कारण भर्ती हो रहे हैं। - डॉ. जीवन वेदी. ईएनटी विभाग प्रमुख, इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल
Created On :   24 May 2021 3:43 PM IST