- Home
- /
- नागपुर में बेरोजगार सम्मेलन 24 से,...
नागपुर में बेरोजगार सम्मेलन 24 से, आनलाइन मार्गदर्शन

By - Bhaskar Hindi |19 Jun 2020 10:14 AM IST
नागपुर में बेरोजगार सम्मेलन 24 से, आनलाइन मार्गदर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर । लॉकडाउन के बाद जिले में शुरू हो रही आैद्योगिक इकाइयों में लगनेवाला मनुष्य बल जरूरत के हिसाब से उपलब्ध कराने के लिए 24 जून से ऑनलाइन रोजगार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने दी है। जिला कौशल विकास व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र आैर जिला प्रशासना की आेर से होने वाला वर्च्युअल सम्मेलन 24 से 26 जून तक चलेगा। रिक्त जगह का पंजीयन वेबसाइट www.rojgar.mahaswayam.gov.in पर कर त्रैमासिक विविरण पत्र पेश करना उद्यमियों के लिए जरूरी है। जरूरतमंद महास्वयं एप डाउनलोड कर अपना नाम पंजीकृत कर सकते हैं।
Created On :   19 Jun 2020 3:42 PM IST
Next Story