नागपुर जिले के 28 अस्पतालों में मिलेगा बेरोजगारों को प्रशिक्षण

Unemployed will get training in 28 hospitals of Nagpur district
नागपुर जिले के 28 अस्पतालों में मिलेगा बेरोजगारों को प्रशिक्षण
नागपुर जिले के 28 अस्पतालों में मिलेगा बेरोजगारों को प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। तीसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य सेवा मजबूती से काम कर सके इसके लिए बेरोजगारों को तैयार किया जानेवाला है। जिले के 1500 से अधिक बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जुलाई के पहले हफ्ते में जिले के 28 अस्पतालों में प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद इन युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। सरकार ने मुख्यमंत्री महाआरोग्य कौशल विकास प्रशिक्षण योजना अंतर्गत जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जाएगा।

61 आवेदन मिले, 28 में बनेंगे केंद्र : प्रशिक्षण योजना अंतर्गत अस्पतालों में प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने के लिए जून के पहले हफ्ते से तैयारी चल रही है। इसके लिए कुल 61 अस्पतालों ने आवेदन किया था। इसमें कुछ निजी व कुछ सरकारी अस्पतालों का समावेश था। इनमें से अधिकतर अस्पतालों ने बाद में रुचि नहीं दिखाई। इसलिए अब केवल 28 अस्पतालों में ही प्रशिक्षण केंद्र शुरू होंगे। इनमें 20 निजी और शेष सरकारी अस्पताल शामिल हैं। सरकारी अस्पतालों में मनपा के 3, ग्रामीण के 4 और एक आयुर्वेदिक अस्पताल शामिल है।

इन अस्पतालों में प्रशिक्षण : शहर में मनपा के इंदिरा गांधी रुग्णालय गांधीनगर, आइसोलेशन अस्पताल इमामबाड़ा, पांचपावली महिला सूतिकागृह, आयुर्वेदिक अस्पताल सक्करदरा में प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में कामठी उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल पारशिवनी, ग्रामीण अस्पताल रामटेक, ग्रामीण अस्पताल काटोल में केंद्र शुरू होंगे। इनके अलावा जिले के 20 निजी अस्पतालों में प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

36 प्रकार के कोर्स का प्रशिक्षण : इस प्रशिक्षण में 36 प्रकार के पाठ्यक्रम शामिल हैं। शिक्षा, योग्यता और रुचि के आधार पर बेरोजगार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है। सरकार के तय नियमानुसार विद्यार्थी संख्या व प्रशिक्षण की अवधि के आधार पर 3 चरणों में भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान और खत्म होने पर 30-30 फीसदी, प्रमाणपत्र मिलने पर 20 फीसदी और संबंधित प्रशिक्षण केंद्र द्वारा उम्मीदवार को रोजगार देेने या अन्यत्र रोजगार दिलाने पर 20 फीसदी राशि दी जाएगी।

1500 आए आवेदन : बेरोजगारों को मुख्यमंत्री महाआरोग्य कौशल विकास प्रशिक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तर पर इसकी प्रारंभिक प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो चुकी है। जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र द्वारा सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। अब तक 1500 से अधिक बेरोजगारों ने आवेदन दिए हैं। जुलाई के पहले सप्ताह से प्रशिक्षण शुरू होगा। इससे पहले अस्पताल के सभी विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को इस अभियान के संबंध में तकनीकी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए वेबिनार आयोजित होगा

प्रशिक्षण के बाद मिलेगा रोजगार : सरकार के स्किल इंडिया की संकल्पना के आधार पर बेरोजगारों में कौशल निर्माण कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। मुख्यमंत्री महाआरोग्य कौशल विकास प्रशिक्षण योजना भी इसी तर्ज पर चलाई जाएगी। बेरोजगारों को स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए आयु सीमा 18 से 45 रखी गई है। इस योजना अंतर्गत 1500 से अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य है। बेरोजगारों को इस प्रशिक्षण के आधार पर स्वास्थ्य सेवा से संबंधित क्षेत्रों में कहीं भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।


 

Created On :   28 Jun 2021 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story