बेखौफ खनन माफिया, अफसरों की मिलीभगत से जारी अवैध उत्खनन !

Unfair mining mafia, illegal mining released from Dhadle
बेखौफ खनन माफिया, अफसरों की मिलीभगत से जारी अवैध उत्खनन !
बेखौफ खनन माफिया, अफसरों की मिलीभगत से जारी अवैध उत्खनन !

डिजिटल डेस्क,कटनी। माधवनगर थाने के इमलिया में बाक्साइड की बंद खदान में अवैध खनन जारी है। खनिज अफसरों की खामोशी के चलते बेखौफ खनन माफिया लगातार अवैध उत्खनन कर रहे है।

खनिज विभाग की उपसंचालक दीपमाला तिवारी ने जो कार्रवाई की वो भी बेअसर साबित हो रही है। खनिज माफिया रात में 200 मशीन से बाक्साइड की बंद खदान में सेंध लगा रहे हैं। उपसंचालक ने खनिज निरीक्षक को जांच के आदेश दिए थे,लेकिन उपसंचालक के आदेश के बाद भी खनिज निरीक्षक जांच करने नहीं पहुंचे। खनिज विभाग की उपसंचालक दीपमाला तिवारी का कहना है कि खनिज निरीक्षक को एक सप्ताह पहले स्पॉट की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। यदि खनिज निरीक्षक ने जांच नहीं की है तो इस संबंध में जवाब लिया जाएगा।

Created On :   16 July 2017 11:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story