- Home
- /
- अज्ञात चोरों ने दो मकानों का ताला...
अज्ञात चोरों ने दो मकानों का ताला तोड़कर 7.73 लाख का माल उड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चोरों ने दो मकानों का ताला तोड़कर नकदी व गहने सहित करीब 7 लाख 73 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। घटनाएं सक्करदरा और बेलतरोडी क्षेत्र में हुईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्वार्टर नं. एल/8/34, रघुजी नगर, नागपुर निवासी मीनाक्षी दीपक खसाले (60) सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। उन्होंने सक्करदरा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गत 6 दिसंबर को मकान को ताला लगाकर पति के साथ अपने भांजे की शादी में वरुड , अमरावती में गई थी। इस दौरान अज्ञात चोर उनके मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोर ने घर में रखे सोने के गहने व नकदी 5,000 रुपए सहित करीब 6,77,000 रुपए का माल चुरा ले गया। 7 दिसंबर को मीनाक्षी और उनके पति घर लौटे तब मकान में चोरी की बात पता चली। उन्होंने सक्करदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण धडे ने धारा 454,457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना बेलतरोडी क्षेत्र में हुई। प्लाॅट नं. 218, जैन सोसाइटी, श्याम नगर, नागपुर निवासी धनसिंग फागुनाथ चव्हाण की 7 दिसंबर को बेटी की शादी थी। उनका परिवार मकान को ताला लगाकर रंजना सेलिब्रेशन हाॅल, सुयोग नगर, नागपुर में गया था। इस दौरान अज्ञात चोर उनके मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर बेडरूम में प्रवेश किया। चोर ने अलमारी में रखे सोने के गहने व नकदी 80,000 रुपए सहित करीब 96,000 रुपए का माल चुरा ले गया। 8 दिसंबर को घटना के बारे में पता चलने पर धनसिंग ने बेलतरोडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सवाईथूल ने धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   9 Dec 2020 11:55 AM IST