सांसद खेल स्पर्धा के समापन के दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उड़ाया गुब्बारा 

Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti blew the balloon during the conclusion of the MP sports competition
सांसद खेल स्पर्धा के समापन के दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उड़ाया गुब्बारा 
उत्तरप्रदेश सांसद खेल स्पर्धा के समापन के दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उड़ाया गुब्बारा 
हाईलाइट
  • छीनाझपटी में फटे गुब्बारे

डिजिटल डेस्क, फतेहपुर। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के एक स्टेडियम में उस समय भगदड़ मच गई जब एक आयोजित समारोह में गैस का गुब्बारे फट गया। घटना उस समय हुई जब जिले के सदर कोतवाली के स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित खेल स्पर्धा कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और गैस से भरे गुब्बारे छोड़े गए। तभी एक बच्चा गुब्बारों को नीचे करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान गैस से भरा गुब्बारा फट गया। जिसमें चार स्कूली बच्चे झुलस कर घायल हो गए। हालांकि घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में तुरंत भेज दिया गया।
घटना के बाद मंत्री का कहना है कि गैस से भरे गुब्बारों को मैंने भी छोड़ा था वे तो ऊपर चले गए। लेकिन कुछ बच्चों ने गुब्बारों की डोरी पकड़कर नीचे खींच दी। छीनाझपटी में गुब्बारे फट गये। उसी दौरान हादसा हो गया जिसमें कुछ बच्चे झुलस गए है जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भेजा दिया गया। 22 नवंबर से आयोजित इस खेल स्पर्धा प्रतियोगिता मे कोई भी मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस मौजूद नहीं थी।  घायल बच्चों में महेंद्र अभिषेक, विवेक और नवनीत है। 
 

Created On :   27 Nov 2021 12:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story