स्कूल खोलने पर राज्य सरकार के फैसले से सहमत नहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 

Union Ministry of Human Resource Development does not agree with state governments decision to open school
स्कूल खोलने पर राज्य सरकार के फैसले से सहमत नहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 
स्कूल खोलने पर राज्य सरकार के फैसले से सहमत नहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर समेत प्रदेशभर में जून-जुलाई में स्कूल शुरू करने के राज्य सरकार के फैसले से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय सहमत नहीं है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंख पोखरियाल ने हाल ही में प्रसार माध्यमों में दिए बयान में स्पष्ट किया कि, केंद्र फिलहाल स्कूल खोलने की जल्दी में नहीं है। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अभी स्कूल खोलना उचित नहीं होगा। स्कूल अगस्त माह तक शुरू किए जा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री का यह बयान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उस बयान का विरोधाभासी है, जिसमें ठाकरे ने प्रदेश के स्कूल जून माह में शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से स्कूल शुरू करने की तैयारी दर्शाई थी। 

विदर्भ में 26 से थी स्कूल खोलने की तैयारी
 इसके बाद राज्य स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शिक्षाविदों के साथ हुए वेबिनार में घोषणा की थी कि, सरकार प्रदेश में 15 जून और विदर्भ में 26 जून से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है, लेकिन शिक्षा मंत्री ने यह भी साफ किया था कि, फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद ही संभव होगा। पोखरियाल के बयानों ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। 

Created On :   8 Jun 2020 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story