अमरावती के कुर्हा वनीकरण परिक्षेत्र से सौर ऊर्जा का यूनिट चोरी 

Unit of solar energy stolen from Kurha Afforestation Zone of Amravati
अमरावती के कुर्हा वनीकरण परिक्षेत्र से सौर ऊर्जा का यूनिट चोरी 
मामला दर्ज अमरावती के कुर्हा वनीकरण परिक्षेत्र से सौर ऊर्जा का यूनिट चोरी 

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  कुर्हा थाना क्षेत्र से 4 किमी पश्चिम में सामाजिक वनीकरण परिक्षेत्र तिवसा का परिसर आता है। 2021 में यहां के मौजा गव्हा बालापुर में 7 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाए गए थे और वहां वन विभाग की ओर से सौर ऊर्जा का यूनिट लगाया गया था। इस सौर ऊर्जा यूनिट से सौर ऊर्जा की प्लेट और सोलर बैटरी 27 अगस्त की रात के दौरान अज्ञात चोरों ने चुरा ली। चोरी गए सौर यूनिट की कीमत 6 हजार 900 रुपए बताई गई है। तिवसा वनपरिक्षेत्र की महिला वनपाल ने इस बाबत कुर्हा पुलिस थानेे में शिकायत दर्ज की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।  
 

Created On :   30 Aug 2022 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story