गोवा में भाजपा को हटाने एकजुट एनसीपी-शिवसेना व कांग्रेस

Unite to remove BJP: NCP-Shiv Sena and Congress
गोवा में भाजपा को हटाने एकजुट एनसीपी-शिवसेना व कांग्रेस
शरद पवार ने कहा-यूपी, मणिपुर व गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी राकांपा गोवा में भाजपा को हटाने एकजुट एनसीपी-शिवसेना व कांग्रेस

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि राकांपा उत्तरप्रदेश, गोवा व मणिपुर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उत्तरप्रदेश में एनसीपी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन हो गया है।  मंगलवार को राष्ट्रवादी भवन में आयोजित संवाददाता को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि तीनों राज्यो में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की योजना है। मणिपुर में राकांपा के चार विधायक हैं। इस लिए इस बार राकांपा पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह मैं उत्तरप्रदेश जा रहा हु।

स्वामी के साथ भाजपा के 13 विधायक सपा में होंगे शामिल
यूपी की योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा से इस्तीफा को लेकर पवार ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने इस्तीफा दिया है जल्द ही और 13 विधायक उनके साथ सपा में शामिल होंगे। ये बताता है कि उत्तरप्रदेश में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पवार ने कहा, मौर्य का इस्तीफा अभी शुरुआत है. आगे और भी बहुत कुछ होगा. आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि ऐसे और भी चेहरे भाजपा को झकझोरेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि जिस तरह से चुनावी कार्यक्रम में गड़बड़ी हुई है, उससे बीजेपी को फायदा होगा, जिसके पास सारे संसाधन हैं। मैं उस पर ज्यादा बात नहीं करूंगा।

राकांपा का सपा से गठबंधन
पवार ने कहा कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी सहित अन्य छोटे मोटे दलों का गठबंधन हो चुका है। बुधवार को लखनऊ में इन दलों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में सीट बंटवारे का फैसला होगा। पवार ने कहा कि उत्तरप्रदेश में बदलाव की हवा चल रही है। उन्होंने कहा कि गोवा से भाजपा की सरकार हटानी है। इसके लिए एकजुट होने की जरूरत है। मेरी पार्टी से प्रफुल पटेल, शिवसेना की तरफ से संजय राऊत और कांग्रेस नेताओं के बीच चर्चा शुरू है।

सिराज मेहदी राकांपा में शामिल
उत्तरप्रदेश के कांग्रेस नेता सिराज मेहदी राकांपा में शामिल हो गए हैं। श्री पवार ने पार्टी में उनका स्वागत किया। पवार ने कहा कि मेहदी के पार्टी में शामिल होने से यूपी में एनसीपी मजबूत होगी।
 

Created On :   11 Jan 2022 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story