- Home
- /
- यूनिवर्सिटी का लक्ष्य "ए+'... नैक...
यूनिवर्सिटी का लक्ष्य "ए+'... नैक के पहले खुद ही मूल्यांकन, मॉक टीम एक्शन में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन की पूर्व तैयारी जोरों पर है। आगामी कुछ सप्ताह में नैक की टीम यूनिवर्सिटी आकर निरीक्षण करेगी। ऐसे में अपनी समीक्षा के लिए शिक्षाविदाें की 4 सदस्यीय समिति से अपना मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया है। इस मॉक टीम ने सोमवार से अपना कामकाज शुरू किया।
सोमवार सुबह 10 बजे के करीब समिति विश्वविद्यालय पहुंची। यहां सर्वप्रथम कुलगुरु डॉ.सुभाष चौधरी ने प्रेजेंटेशन दिया। इसके बाद नैक समन्वयक का प्रेजेंटेशन हुआ। इसके बाद समिति ने कैंपस के कई विभागों में पहुंच कर वहां सुविधाओं का जायजा लिया। समिति आगामी 7 अगस्त तक विविध विभागों का दौरा करके अंत में अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालयों को देगी। इस रिपोर्ट में नैक को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की खूबियों और खामियों की जानकारी और सुझाव दिए जाएंगे
इनका है समावेश
उक्त समिति में 3 पूर्व कुलगुरुओं और एक वर्तमान कुलगुरु का समावेश है। एम.पी. भोज विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु डॉ.जयंत सोनवलकर, कर्नाटक महिला यूनिवर्सिटी की पूर्व कुलगुरु डॉ.मीना चंदावरकर, मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलगुरु डॉ.बी.ए.चोपड़े और लखनऊ विवि के पूर्व कुलगुरु डॉ.मनोज दीक्षित समिति का हिस्सा हैं। ये सभी शिक्षा विद नैक की समिति से भी जुड़े हैं।
नैक देगा को ग्रेड : उल्लेखनीय है कि नैक के प्रोफॉर्मा के आधार पर विश्वविद्यालय ने अपनी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) तैयार करके नैक को भेजी। अब यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई जानकारी की नैक टीम द्वारा पड़ताल होगी। इसके बाद नैक द्वारा यूनिवर्सिटी को ग्रेड प्रदान किया जाएगा। यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ.सुभाष चौधरी के अनुसार विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स, एक्सटेंशन, पाठ्यक्रम नवीनीकरण, इंजीनियिरंग संकाय और ई-लर्निंग के मुद्दों पर बेहतर अंक प्राप्त करेगा। ये सब यूनिवर्सिटी के मजबूत पहलू है। उन्होंने कहा कि नागपुर यूनिवर्सिटी को "ए" या फिर "ए+" ग्रेड दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
Created On :   6 Aug 2021 2:36 PM IST