यूनिवर्सिटी : समय से पहले पेपर शुरू होने से असमंजस में रहे परीक्षार्थी

University: Candidates in a dilemma due to premature paper start
यूनिवर्सिटी : समय से पहले पेपर शुरू होने से असमंजस में रहे परीक्षार्थी
यूनिवर्सिटी : समय से पहले पेपर शुरू होने से असमंजस में रहे परीक्षार्थी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की अंतिम सत्र की परीक्षा जारी है।  बीएससी के विद्यार्थी तब असमंजस में पड़ गए जब 1.30 बजे का उनका पेपर तय समय से काफी पहले शुरू हो गया। उनके कई साथियों ने तो पेपर हल करना भी शुरू कर दिया। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की मानें तो सर्वर पर लोड कम करने के लिए उन्होंने लॉगइन विंडो पहले खोल दी और यह आज से नहीं काफी पहले से किया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार विद्यार्थी जल्दी लॉगइन भी करें तो प्रत्येक विद्यार्थी को सिर्फ 1 घंटे का ही वक्त दिया जाता है। जल्दी लॉगइन विंडो शुरू करना फायदेमंद है। यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि शुक्रवार को 98.92% परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। गुरुवार को स्थगित किया गया फार्मेसी का पेपर शुक्रवार सुबह पहले सत्र में लिया गया। इसमें कुल 96.84% विद्यार्थी शामिल हुए। इसी तरह दूसरे शिफ्ट में आर्ट्स में 96.73%, तीसरे शिफ्ट साइंस में 98.43% और चौथी शिफ्ट इंजीनियरिंग में 99.47% विद्यार्थी शामिल हुए। इस बार विद्यार्थियों को लॉगइन करने या पेपर सबमिट करने में परेशानी नहीं हुई।

Created On :   17 Oct 2020 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story