यूनिवर्सिटी ने बदले,बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड के नियम

University changed the rules of Best Student Award
यूनिवर्सिटी ने बदले,बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड के नियम
यूनिवर्सिटी ने बदले,बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड के नियम

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। नागपुर यूनिवर्सिटी ने हाल ही में अपने "बेस्ट स्टूडेंट" के वार्षिक पुरस्कार के नियमों में अभूतपूर्व बदलाव किए हैं। यूनिवर्सिटी ने पुरस्कार राशि 1 हजार से बढ़ा कर 11 हजार रुपए कर दिए हैं, वहीं पूर्व में जहां यूनिवर्सिटी में सिर्फ एक बेस्ट स्टूडेंट पुरस्कार था, अब कुल मिला कर 3 पुरस्कार होंगे। इसमें बेस्ट स्टूडेंट-ओवरऑल, बेस्ट स्टूंडेंट-सांस्कृतिक और बेस्ट स्टूडेंट-एनसीसी को शामिल किया गया है। यूनिवर्सिटी के अनुसार इस बार चयन समिति का भी पुनर्गठन किया गया है। पूर्व में जहां तीन से चार सदस्यों का चयन पैनल होता था, इस बार से कुल 11 सदस्यों का चयन पैनल होगा। ये सदस्य अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ होंगे। 

इस प्रकार होगा चयन
यूनिवर्सिटी विद्यार्थी कल्याण विभाग संचालक डॉ. अभय मुद्गल के अनुसार यूनिवर्सिटी ने पुरस्कार के नए नियम इस प्रकार बनाए हैं कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पादरर्शी हो। यहां तक कहना होगा कि नियम पहले से अधिक सख्त किए हैं। पूर्व में जहां विद्यार्थी किसी एक क्षेत्र में (एकेडमिक, खेल, सांस्कृतिक या एनसीसी) बेहतर प्रदर्शन करके अवार्ड पा सकते थे, लेकिन अब ओवरऑल बेस्ट स्टूडेंट श्रेणी के लिए उन्हें सभी श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इस बार पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सभी आवेदक विद्यार्थियों के अंतिम स्कोर कार्ड सार्वजनिक किए जाएंगे। इस पर विद्यार्थियों के दावे और आपत्तियां भी मंगाई जाएंगी। इसके बाद ही बेस्ट स्टूडेंट पुरस्कार विजेताओं का चयन किया जाएगा।


 

Created On :   28 Jun 2021 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story