- Home
- /
- स्थगित हो सकता है यूनिवर्सिटी का...
स्थगित हो सकता है यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण और 30 अप्रैल तक के लॉकडाउन के कारण राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अप्रैल माह में प्रस्तावित अपने दोनों दीक्षांत समारोह स्थगित करने की तैयारी की है। 11 अप्रैल को विशेष दीक्षांत समारोह में देश के मुख्य न्यायमूर्ति शरद बोबड़े को डॉक्टर ऑफ लॉ (एलएलडी) की मानद उपाधि देने जा रहा था। इसके बाद 23 अप्रैल को मुख्य दीक्षांत समारोह आयोजित करके विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाने वाली थीं।
बता दें कि नागपुर विवि ने सर्वप्रथम 3 अप्रैल को विशेष दीक्षांत समारोह रखा था। इसमें राष्ट्रपति को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने की तैयारी गई गई थी। लेकिन 16 मार्च को राष्ट्रपति कार्यालय ने यूनिवर्सिटी को सूचना दी कि राष्ट्रपति 3 अप्रैल के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकते। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने यह विशेष दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया था। इसके बाद 11 अप्रैल को विशेष दीक्षांत समारोह रखा गया। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के चलते इसे फिर टाल दिया है। 23 अप्रैल को न्या.बोबडे का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। कार्यकाल के समाप्ति के पूर्व उन्हें एलएलडी देने की मंशा विवि की थी। इस मामले में विवि कुलगुरु डॉ.सुभाष चौधरी ने कहा है कि विशेष दीक्षांत समारोह कोरोना के चलते स्थगित किया गया है। जल्दी ही नई तारीख तय करके समारोह आयोजित किया जाएगा।
Created On :   7 April 2021 1:00 PM IST