- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- University copy of bcom student checked by mcm and law teacher
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी में नया बखेड़ा, बी.कॉम के पेपर जांचने वालों की लिस्ट में एमसीएम और लॉ पढ़ाने वालों के नाम
3_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क , नागपुर। यूनिवर्सिटी में इन दिनों पुन: एक बखेड़ा खड़ा होने की स्थिति बन रही है। दरअसल, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लापरवाही का फटका विद्यार्थियों को सहन करना पड़ रहा है। शीतकालीन परीक्षा सत्र में ली गई बी.कॉम प्रथम सेमिस्टर के कुछ विषयों के पेपर जांचने के लिए विवि को मूल्यांकनकर्ता तक नहीं मिले। मजबूरन अन्य विषयों के शिक्षकों को इसकी जिम्मेदारी देनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बी.कॉम प्रथम सेमिस्टर के बिजनेस इकोनॉमिक्स और कंपनी लॉ विषय के पेपर जांचने में यह वाकया सामने आया है, जिससे यूनिवर्सिटी के बोर्ड आफ स्टडीज की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह उपस्थित होते हैं। यूनिवर्सिटी पर लग रहे आरोपों के चलते यहां विवाद फिर से सुर्खियों में है। वहीं स्टूडेंट्स उनके परसेंट का असर इस विवाद के चलने का अंदेशा व्यक्त कर रहे हैं।
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली के अनुसार संबंधित पाठ्यक्रम के बोर्ड ऑफ स्टडी (बीओएस) को पेपर जांचने के लिए प्राध्यापकों के नाम यूनिवर्सिटी को सुझाने होते हैं। नाम निर्धारित करते वक्त बीओएस को उस शिक्षक के कॉलेज का अप्रुवल और शिक्षक के पांच वर्ष के अनुभव जैसी चीजों को ध्यान में रखा जाता है। इस बार उक्त विषयों को जांचने के लिए बीओएस ने जिन शिक्षकों के नाम निर्धारित किए हैं, उनमें कई शिक्षक एमसीएम, एमबीए और लॉ पढ़ाने वाले हैं, उन्हें बिजनेस इकोनॉमिक्स और कंपनी लॉ विषय पढ़ाने का अनुभव नहीं है। कुछ शिक्षक ऐसे हैं जिनके पास उनके कॉलेजों का अप्रुवल नहीं था। ऐसे में इन विषयों के मूल्यांकन पर गंभीर प्रश्नचिन्ह उपस्थित हो रहे हैं। इसका असर परसेंट पर सीधे पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि पूर्व में भी यूनिवर्सिटी के बीओएस के सदस्यों पर अपनी मनपसंद शिक्षकों को ही मूल्यांकन की जिम्मेदारी सौंपने के आरोप लग चुके हैं। मामले में यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक डॉ. नीरज खटी से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि को माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 सीनेट सदस्यों के चुनाव पर विश्वविद्यालय ने खर्च किए साढ़े सात लाख
दैनिक भास्कर हिंदी: न स्टाफ, न भवन,महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का बुरा हाल
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में समूह विश्वविद्यालय को मंत्रिमंडल की मंजूरी, चार कॉलेज मिलाकर बनेगी डॉ होमी भाभा यूनिवर्सिटी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के 13 विश्वविद्यालय में शुरु होंगे अटल अभ्यास केंद्र, PhD के लिए मिलेगी आर्थिक मदद