यूनिवर्सिटी ने कालेज शुरू करने से पहले मनपा आयुक्त से नहीं ली अनुमति

University did not take permission from Manpa commissioner before starting college
यूनिवर्सिटी ने कालेज शुरू करने से पहले मनपा आयुक्त से नहीं ली अनुमति
यूनिवर्सिटी ने कालेज शुरू करने से पहले मनपा आयुक्त से नहीं ली अनुमति

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 15 फरवरी से कॉलेज खोलने के राज्य सरकार के फैसले को लागू करते वक्त एक बड़ी चूक कर दी है। 3 फरवरी को कॉलेज शुरू करने से संबंधित जीआर में राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों को स्पष्ट आदेश दिए थे कि उन्हें स्थानीय मनपा आयुक्तों व जिलाधिकारियों से विचार- विमर्श करके ही कॉलेज शुरू करने हैं। कॉलेज खोलने के पूर्व स्थानीय परिस्थिति को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य संबंधी पूरी सतर्कता बरतें, ताकि संक्रमण न फैले। लेकिन नागपुर विवि प्रशासन ने बगैर मनपा से संपर्क किए सीधे कॉलेज खोलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया

विचार तो करना था
मौजूदा वक्त में नागपुर में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। खामला, स्वावलंबीनगर, जयताला, अयोध्या नगर, न्यू बीड़ीपेठ, वाठोड़ा, दिघोरी, जरीपटका और जाफरनगर को हॉटस्पाट माना  जा रहा है। ऐसी स्थिति में कॉलेज शुरू करने के लिए स्थानीय प्रशासन से विचार विमर्श करना चाहिए था, ऐसा स्वयं विवि से जुड़े एक बड़े वर्ग का कहना है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते मार्च से कॉलेज बंद हैं। फरवरी में संक्रमण कम होता देख राज्य सरकार ने कॉलेज शुरू करने को सशर्त हरी झंडी दिखाई थी। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरी एहतियात बरते बगैर इसे लागू कर दिया। 9 फरवरी को यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल में कॉलेज शुरू करने का प्रस्ताव पास किया, जिसके बाद कुलसचिव ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

जिन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी उन्हें ‘कुछ’ भी मालूम नहीं
यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ.सुभाष चौधरी ने कहा है कि सभी कॉलेजों को अपने अपने क्षेत्र के आयुक्त या जिलाधिकारी से संपर्क करके ही कॉलेज शुरू करने को कहा है।यूनिवर्सिटी ने स्वयं मनपा से विचार विमर्श किया या नहीं, इस पर वे ठोस उत्तर नहीं दे सके। उन्होंने दावा किया कि कुलसचिव कार्यालय ने मनपा को इस संबंध में पत्र भेजा था। लेकिन इस पर वे कल ही कोई जानकारी दे सकते हैं। 

दूसरे... जानकारी लेंगे
मनपा आयुक्त राधकृष्णन बी. ने भी प्रसार माध्यमों से कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज शुरू करने पर मनपा से चर्चा की गई, ऐसी बात उनके जानकारी में नहीं है, हो सकता है सामान्य प्रशासन विभाग को सूचना दी गई हो।

Created On :   16 Feb 2021 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story