- Home
- /
- दुर्घटना में घायल धाविका छात्रा के...
दुर्घटना में घायल धाविका छात्रा के लिए यूनिवर्सिटी ने बढ़ाया मदद का हाथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़क दुर्घटना में घायल राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के अन्नासाहब गुंडावार कॉलेज, काटोल रोड की छात्रा मयूरी पटले को यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थी चिकित्सा सहायता निधि से 1 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है। राष्ट्रीय स्तर की धाविका ( रनर) यह छात्रा कुछ दिन पूर्व भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। छात्रा की आर्थिक स्थिति कमजोर है। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, लोग मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं।
दूसरी तरफ, नागपुर यूनिवर्सिटी ने ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही केडीके इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा मनीषा हत्तीमारे को 35 हजार रुपए की आर्थिक मदद घोषित की है। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी कल्याण विभाग संचालक डॉ. अभय मुद्गल के अनुसार, विद्यार्थियों के आवेदन मिलने के कुछ ही समय में विवि ने सभी जरूरी प्रक्रिया पूर्ण करके उन्हें निधि देने का फैसला लिया है। मंगलवार तक चेक प्रदान कर दिया जाएगा।
Created On :   16 Feb 2021 1:54 PM IST