- Home
- /
- यूनिवर्सिटी : प्रथम सेमेस्टर की...
यूनिवर्सिटी : प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हो सकती है शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी शीतकालीन परीक्षा का नया टाइमटेबल जारी कर सकता है। यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले के अनुसार मरीज कम हो रहे हैं और परीक्षा ऑनलाइन ही लेनी है। लिहाजा इस बारे में विचार किया जा रहा है कि शीतकालीन परीक्षा के प्रथम सेमेस्टरों की परीक्षा शुरू कर दी जाए। क्योंकि प्रथम सेमेस्टर का एकेडमिक कैलेंडर पहले ही देरी से चल रहा है। वैसे तो योजना है कि 22 मई से ये परीक्षा शुरू की जाए। लेकिन यूनिवर्सिटी कुलगुरु की अनुमति के बाद ही अंतिम टाइमटेबल जारी किया जाएगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी पहले ही ग्रीष्मकालीन परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर चुका है। इसके अनुसार इसके अनुसार 23 मई से शुरू होने वाली ग्रीष्मकालीन परीक्षा अब 29 जून से शुरू होगी। इसके लिए 15 जुन से प्रैक्टिल शुरू होंगे। विवि द्वारा जारी परिपत्रक के अनुसार ग्रीष्मकालीन परीक्षा के लिए आवेदन की अवधि भी बढ़ाई गई है। पूर्व में 15 मई आवेदन की आखिरी तारीख थी। अब विद्यार्थियों को 29 मई तक परीक्षा आवेदन भरने का समय दिया गया है।
स्थगित करनी पड़ी थी परीक्षा
नागपुर यूनिवर्सिटी की शीतकालीन परीक्षा 25 मार्च से शुरू हुई थी। इसके बाद 25 मई से ग्रीष्मकालीन परीक्षा होने वाली थी, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते यूनिवर्सिटी को यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। अब जैसे ही मरीजों की संख्या कम हो रही है यूनिवर्सिटी दोबारा परीक्षा आयोजन की तैयारी कर रहा है। यूनिवर्सिटी की ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जा रही है। इसके अलावा कॉलेजों को पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षा ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिक्स मोड में लेने के निर्देश दिए थे। लेकिन कोरोना के चलते यह योजना गड़बड़ा गई थी।
Created On :   15 May 2021 5:29 PM IST