- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने...
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने प्रारंभ किया जॉब पोर्टल उच्च शिक्षाधारी युवा करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन!
डिजिटल डेस्क | राजगढ़ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) अर्थात् यूजीसी ने जॉब पोर्टल प्रारंभ किया है, जिस पर रजिस्टर करके युवा रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। कॅरियर काउंसलर ने बताया कि यह जॉब पोर्टल एकेडमिक जॉब्स के लिए है।
ऐसे युवा जिन्होंने नेट, सेट या स्लेट क्वालिफाई कर लिया है या पीएच.डी. की डिग्री प्राप्त कर ली है, वे इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन के लिए एकेडमिक जॉब पोर्टल एट यूजीसी यानि। AcademicJobPortal/UG लिखकर गूगल पर सर्च करें। आप आसानी से पोर्टल पर पहुंच जाएंगे । वहां लिखे हुए रजिस्टर शब्द क्लिक कीजिए।
मांगी गई जानकारी भरिये और आसानी से स्वयं को रजिस्टर किया जा सकता है। अभी तक इस पोर्टल पर 60046 नेट, 15437 नेट-जेआरएफ, 18033 सेट और 29871 पीएच.डी.वाले अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
अधिक जानकारी के लिए यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा कॅरियर सेल में संपर्क किया जा सकता है।
Created On :   1 July 2021 1:35 PM IST