- Home
- /
- यूनिवर्सिटी ने स्थगित किए विशेष...
यूनिवर्सिटी ने स्थगित किए विशेष राउंड के एडमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में जारी विशेष राउंड (20 प्रतिशत बढ़ी हुई सीटों के लिए) आयोजत प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। 1 मार्च से अंबाझरी रोड स्थित कैंपस के ग्रामगीता भवन में काउसिलिंग राउंड था। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे टाल दिया गया है। यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित किया जा रहा है। नया कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मनपा ने शहर में 7 मार्च तक विविध प्रकार की बंदिशें लागू की हैं। जिसके चलते नागपुर यूनिवर्सिटी ने यह निर्णय लिया है। कुछ ही दिनों पूर्व यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल ने एम.कॉम, एमएससी, एमएसडब्लू जैसे विविध पाठ्यक्रमों की सीटें बढ़ाई थीं। इसमें एम.कॉम की 668, एम.कॉम प्रोफेशनल की 48, एमससी में 412 और एमएसडब्लू में 249 सीटें शामिल थीं। यूनिवर्सिटी इन सभी सीटों पर केंद्रीय पद्धति से प्रवेश देने जा रहा है। यूनिवर्सिटी ने पहला राउंड 13 से 25 फरवरी तक लिया है
विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी के दरवाजे बंद
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्याल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के नाम पर अपने विविध परिसरों में विद्यार्थियों व अन्य व्यक्तियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूनिवर्सिटी के भरत नगर स्थित एलआईटी परिसर में विद्यार्थियों को प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया। इसी परिसर में परीक्षा भवन स्थित होने के कारण विविध दस्तावेजों या परीक्षा से संबंधित कामकाज के लिए विद्यार्थी आते हैं। यूनिवर्सिटी ने परिसर में विद्यार्थियों की एंट्री बंद कर दी है। जिसके बाद विद्यार्थियों में आक्रोश देखा जा रहा है। विद्यार्थियों के अनुसार जब शहर के विविध सरकारी कार्यालय में कामकाज शुरू है तो फिर विश्वविद्यालय के दरवाजे ही क्यों बंद कर दिए गए।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश
यूनिवर्सिटी ने कुछ ही दिनों पूर्व अधिसूचना जारी करके सभी विभाग प्रमुखों को आदेश दिए हैं कि अपने कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही कामकाज शुरू रखा जाए। यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति मिलने आता है तो उससे मिलने से साफ इनकार कर दें। यूनिवर्सिटी की इस सख्ती में अब विद्यार्थियों को भी शामिल कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में यूनिवर्सिटी ने अपनी बी.एड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं शैक्षणिक सत्र समाप्ति की ओर है, जिसके चलते विद्यार्थियों काे विविध प्रकार के काम होते हैं। ऐसी स्थिति में उनकी एंट्री बैन करने से कामकाज कई दिनों के लिए लटक जाने के आसार भी बन रहे हैं।
Created On :   2 March 2021 2:52 PM IST