नागपुर विश्वविद्यालय ने जारी किए 685 पाठ्यक्रमों के परिणाम

University released the results of 685 courses
नागपुर विश्वविद्यालय ने जारी किए 685 पाठ्यक्रमों के परिणाम
नागपुर विश्वविद्यालय ने जारी किए 685 पाठ्यक्रमों के परिणाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अब तक अपनी शीतकालीन परीक्षा के 685 पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें से विवि ने इस परीक्षा सत्र में कुल 926 पाठ्यक्रमों की परीक्षा ली थी। विवि के अनुसार 30 मई को पहला परिणाम जारी किया, तबसे 30 जून के 24 कामकाजी दिनों में 685 नतीजे जारी किए। प्रत्येक दिन करीब 30 पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी किए गए हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति के बीच विवि ने यह कार्य पूरा किया है। शीतकालीन परीक्षा कुल 3 चरणों में ली गई। पहले चरण के 376 पाठ्यक्रमों में से 301 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। दूसरे चरण के 130 में से 92 पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी किए गए हैं। इसी तरह तीसरे चरण के 420 में से 292 पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी किए गए हैं। 

शेष परिणाम जल्द जारी होंगे
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण विवि ने अपनी परीक्षा ऑनलाइन मोड में परिवर्तित की है। विद्यार्थियों को विवि के पोर्टल पर घर बैठे परीक्षा देनी थी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। अब विवि के नतीजों की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी है। विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी, प्र-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे और परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले ने परीक्षा भवन के कर्मचारियों का अभिनंदन कर शेष परिणाम भी जल्द जारी करने के निर्देश दिए हैं।
 

Created On :   5 July 2021 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story