- Home
- /
- ऑनलाइन सुविधाएं दें यूनिवर्सिटी, ...
ऑनलाइन सुविधाएं दें यूनिवर्सिटी, चक्कर न लगवाएं

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एड. मनमोहन बाजपेयी ने यूनिवर्सिटी को प्रस्ताव दिया है कि, वे अपने सभी विद्यार्थियों के लिए "स्टूडेंट हेल्प डेस्क पोर्टल" लांच करें, जिसके जरिए विद्यार्थियों की सभी समस्याओं और प्रश्नों को ऑनलाइन ही हल किया जा सके। मौजूदा वक्त में कोई प्रमाणपत्र बनाने या फिर किसी भी परीक्षा संबंधी काम के लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के परीक्षा भवन और विविध कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। कई बार तो विद्यार्थियों को महीनों तक यूनिवर्सिटी के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसमें सबसे ज्यादा समस्या नागपुर के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को होती है।
तो झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा
एड. बाजपेयी के प्रस्ताव के अनुसार यदि विश्वविद्यालय ऑनलाइन पोर्टल पर प्रमाणपत्र, शिकायत, सुझाव व अन्य प्रबंध करता है, तो विद्यार्थियों को इस झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा। विवि को इस पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से प्रकरणों का निपटारा करना चाहिए। इसके अलावा विवि को पूरे साल हेल्पलाइन नंबर की भी सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि, नागपुर विवि में कुछ वर्ष पूर्व परीक्षा भवन में विद्यार्थी सुविधा केंद्र धूमधाम से शुरू किया गया था। जिसकी मंशा तय समय में विद्यार्थियों को दस्तावेजों, सुधारकार्य या अन्य शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करना था, लेकिन बीते कई माह से यह सुविधा ठंडे बस्ते में है। वहीं, कोरोना संक्रमण के बाद बदली परिस्थितियों में विवि टेक्नोलॉजी को अपनाकर विद्यार्थी केंद्रित सुविधाएं दें, यह मांग उठ रही है।
Created On :   7 Nov 2020 4:04 PM IST