- Home
- /
- यूनिवर्सिटी : एग्जाम के ऑनलाइन...
यूनिवर्सिटी : एग्जाम के ऑनलाइन पोर्टल पर सर्विलांस सिस्टम एक्टिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 25 मार्च से राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा में नकल और अन्य अनियमितताएं रोकने के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी का दावा है कि एग्जाम के ऑनलाइन पोर्टल पर सर्विलांस सिस्टम एक्टिव किया गया है। परीक्षा शुरू होने के बाद फोन या कंप्यूटर के कैमरे व माइक की मदद से परीक्षार्थी पर ऑडियो-वीडियो के जरिए नजर रखी जाएगी। विद्यार्थियों को सेल्फी कैमरा ऑन रखने के निर्देश हैं। पेपर हल करते वक्त परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी कुछ खास निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। यह परीक्षा "वेब बेस्ड" होगी। अपने स्मार्ट फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप (वेबकैम अनिवार्य) की मदद से विद्यार्थी परीक्षा दे पाएंगे। पोर्टल की लिंक, यूजर आईडी, पासवर्ड विद्यार्थियों के हॉल टिकट पर लिखा रहेगा। ओवरलोड से बचने के लिए तय समय से दो घंटे पहले पेपर शुरू करने की छूट दी गई है। परीक्षा कुल 1 घंटे की होगी, जिसमें 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
नागपुर यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को आगाह किया है कि परीक्षा के दौरान वे मास्क, स्कार्फ, कैप या कपड़े से अपना चेहरा, हाथ और सिर न ढकें। सनग्लास बिलकुल ना लगाएं। ईयरफोन-ईयर बड या कोई भी श्रवण यंत्र का उपयोग कतई न करें।
ध्यान रहे, आपके कमरे में परीक्षा के दौरान कोई ना आ सके। न ही परीक्षा के दौरान आपको किसी से बात करने की इजाजत मिलेगी। न ही टीवी या म्यूजिक सिस्टम आसपास बजना चाहिए।
अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल मीट, जूम, एमएस टीम जैसी कोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप ना चलाएं। विद्यार्थियों को मेन स्क्रीन से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।
पेपर के वक्त अपनी सीट से उठने की भी अनुमति नहीं है। यदि परीक्षार्थी इनमें से काेई भी गलती करता है, तो उसका पेपर तुरंत बंद हो जाएगा।
इन बातों का ध्यान रखें
पेपर शुरू करने के लिए आपको एप पर अपनी तस्वीर खींच कर अपलोड करनी होगी। इसके लिए जरूरी है कि कमरे में पर्याप्त रोशनी हो, ताकि कैमरे में आप स्पष्ट नजर आएं। अपना डिवाइज पूरी तरह चार्ज रखें। इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए। कमरे में पूरी तरह शांति होनी चाहिए। कोई भी दूसरा व्यक्ति उपस्थित नहीं होना चाहिए। सर्विलांस सिस्टम हर हलचल पर नजर रखेगा। पेपर के पहले "मॉकटेस्ट" देना जरूरी है।
Created On :   24 March 2021 11:10 AM IST