- Home
- /
- यूनिवर्सिटी : 4 से 8 अप्रैल के बीच...
यूनिवर्सिटी : 4 से 8 अप्रैल के बीच होगी पुनर्परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 25 मार्च को तकनीकी खराबी के चलते स्थगित की गई राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा अब 4 से 8 अप्रैल के बीच होगी। यह परीक्षा उन्हीं विद्यार्थियों को देनी होगी, जो किसी कारणवश 25 मार्च को लॉगइन या पेपर सबमिट नहीं कर सके थे। विवि द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 4 अप्रैल को बीई के विविध विषयों, बीएससी, बीएएलएलबी की परीक्षा होगी। 6 अप्रैल को बी.कॉम 5वें सेमेस्टर की परीक्षा और 7 अप्रैल को बीएससी 5वें सेमेस्टर की परीक्षा होगी। 8 अप्रैल को बीए 5वें सेमेस्टर की परीक्षा रखी गई है।
जिनके पेपर सबमिट हुए, वे पुन: न दें परीक्षा
उल्लेखनीय है कि 25 मार्च को तीन सत्र में करीब 25 हजार विद्यार्थी पेपर देने वाले थे। सुबह 8 बजे दिए गए समय पर जब विद्यार्थियों ने लॉग-इन का प्रयास किया, तो सफलता नहीं मिली। कई बार प्रयास करने पर नई-नई तकनीकी गड़बड़ी होती रही। इससे विद्यार्थी तनाव में आ गए। उनके खूब प्रयास करने पर भी पेपर शुरू नहीं हो सका। आखिर में परीक्षा खत्म होने का संदेश दिखने लगा। यह सभी सत्रों के परीक्षार्थियों के साथ हुआ। जब अधिकांश विद्यार्थियों की ऐसी ही समस्या देखने को मिली, तो विश्वविद्यालय ने 25 मार्च के पेपर रद्द कर दिए थे। विवि ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन विद्यार्थियों के पेपर सफलता पूर्वक सबमिट हुए, उन्हें दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।
Created On :   3 April 2021 3:33 PM IST