- Home
- /
- हाईवे पर पड़ी मिलीं यूनिवर्सिटी की...
हाईवे पर पड़ी मिलीं यूनिवर्सिटी की उत्तर पुस्तिकाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की कुछ उत्तर पुस्तिकाएं भंडारा में नागपुर-रायपुर मार्ग पर पड़ी मिलीं। उत्तर पुस्तिकाएं इस प्रकार सड़क पर बिखरी होने से हलचल मच गई। कुछ ही क्षण में यह सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे। शाम तक यूनिवर्सिटी की ओर से स्पष्टीकरण आ गया कि उत्तर पुस्तिकाएं काफी पुरानी हैं। नियमों के तहत इनका निपटारा किया गया और बाद में रद्दी में बेच दी गई।
निरस्त करने के बाद बिक्री : विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले ने सफाई दी है कि इन उत्तर पुस्तिकाओं को पूरी तरह निरस्त करने के बाद बेचा जाता है। सड़क पर मिलीं उत्तर पुस्तिकाएं वर्ष 2017 और 2018 में ली गई परीक्षा की हैं। इस वर्ष तेलीपुरा की सुभाष ट्रेडिंग कंपनी को रद्दी बेचने का कांट्रैक्ट दिया गया था। यह ठेकेदार रद्दी को अच्छा मूल्य मिलने के कारण रायपुर की लोहिया पेपर मिल या तुमसर की एरोल पेपर मिल के पास ले जा रहा था। तभी सड़क पर गिर गईं। नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा में 4 लाख 60 हजार और शीतकालीन परीक्षा में 3 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठते हैं। दोनों परीक्षा मिलाकर विश्वविद्यालय के स्टॉक में करीब 40 लाख उत्तर पुस्तिकाएं संगृहीत हो जाती हैं। हर वर्ष यह संग्रह बढ़ता ही जाता है। ऐसे में विवि उन्हें बेच देता है।
Created On :   13 Feb 2021 4:21 PM IST