यूनिवर्सिटी का फैसला : नागपुर में ही देनी होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

Universitys decision: PhD entrance exam will have to be given in Nagpur itself
यूनिवर्सिटी का फैसला : नागपुर में ही देनी होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
यूनिवर्सिटी का फैसला : नागपुर में ही देनी होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय 28 से 31 अगस्त  अपनी पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पेट) लेने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध मे विश्वविद्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार पेट परीक्षा ऑनलाइन सेंटर आधारित होगी, परीक्षार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। खास बात यह कि विश्वविद्यालय ने नागपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में ही परीक्षा केंद्र चिह्नित कर रखे हैं, नागपुर जिले के बाद कोई भी परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने की विवि की मंशा नहीं है। ऐसे में परीक्षार्थियों को अपने निवास स्थान से नागपुर की यात्रा के लिए तैयार रहना होगा। 

10 परीक्षा केंद्र : इस वर्ष कुल 4819 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। इनकी ऑनलाइन परीक्षा के लिए नागपुर शहर में करीब 10 परीक्षा केंद्रों पर 2000 कंप्यूटर और शहर के आस-पास स्थित कंप्यूटर सुविधा युक्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में परीक्षा के केंद्र होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कुल 4 सत्र में प्रत्येक दिन परीक्षा होगी। हर फैकल्टी के लिए दिन और सत्र निर्धारित होंगे। इस वर्ष साइंस एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी से करीब 1800, ह्यूमेनिटिज से 1090, कॉमर्स से 650 और इंटरडिसिप्लिनरी फैकल्टी से 642 परीक्षार्थी हैं।

इस बार पैटर्न बदला है 
विश्वविद्यालय ने 10 से 15 मई के बीच ही पेट परीक्षा लेने का फैसला लिया था, लेकिन तब कोरोना संक्रमण की भीषणता के कारण विवि ने यह परीक्षा स्थगित कर दी है। फिलहाल नागपुर और विदर्भ में कोरोना का प्रकोप कम है, ऐसे में विवि ने परीक्षा की नई तारीखें तय की है। इस बार परीक्षा का पैटर्न भी बदला गया है।  पेट परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा के दो हिस्से होंगे। पहला रिसर्च मैथेडोलॉजी और दूसरा जनरल एप्टिट्यूड। दोनों भागों में 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा। परीक्षा 90 मिनट चलेगी। अभ्यर्थी अंग्रेजी, हिंदी या मराठी में परीक्षा दे सकते हैं। पेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए रिसर्च मैथेडोलॉजी और जनरल एप्टिट्यूड दोनों में कम से कम 40% अंक और संयुक्त रूप से कम से कम 50% जरूरी है।

आधिकारिक घोषणा जल्द
पेट परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हाे चुकी हैं। अगस्त के आखिरी सप्ताह में परीक्षा लेने का मत है। विश्वविद्यालय पहले परीक्षा केंद्रों की तैयारी पुख्ता करेगा। इसके तुरंत बाद परीक्षा की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।  - डॉ.प्रफुल्ल साबले, परीक्षा नियंत्रक, नागपुर विश्वविद्यालय 

Created On :   2 Aug 2021 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story