- Home
- /
- यूनिवर्सिटी की ग्रीष्मकालीन परीक्षा...
यूनिवर्सिटी की ग्रीष्मकालीन परीक्षा की शुरुआत, 19 हजार परीक्षार्थी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन-2021 परीक्षा की शुरुआत हुई। यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि मंगलवार को अंतिम सेमेस्टर के सभी पेपर सफलतापूर्वक संपन्न हुए। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी ने पहले सत्र में बी.कॉम के कुल 11 हजार 508 विद्यार्थियों की परीक्षा ली। इसके बाद दूसरे सत्र में बीएससी के 4409 विद्यार्थी और तीसरे सत्र में बीए, बीएफए, बी.वोक और बीबीए जैसे पाठ्यक्रमों के कुल 3516 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। हालांकि बीएफए के कुल 16 विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र नहीं मिला, जिनके कारण विद्यार्थी परेशान होते रहे। यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि विद्यार्थियों की समस्या नोट करके इस संबंध में भी हल निकाल लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक डाॅ.साबले के अनुसार पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। जहां विद्यार्थियों को कुछ छोटी-मोटी दिक्कतें हुई, उसे भी यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर हल कर लेगा।
शीतकालीन परीक्षा के नतीजे अभी भी लंबित
उल्लेखनीय है कि नागपुर यूनिवर्सिटी की शीतकालीन परीक्षा कुछ ही सप्ताह पूर्व संपन्न हुई है। इनमें से कई पाठ्यक्रमों के नतीजे अब तक जारी नहीं हुए है। यूनिवर्सिटी के अब तक करीब 486 पाठ्यक्रमों के ही नतीजे जारी हुए हैं। शेष पाठ्यक्रमों के नतीजे अब तक जारी नहीं हुए हैं। इसमें कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का भी समावेश है। ऐसे में विद्यार्थियों की परेशानी यह है कि यदि उन्हें शीतकालीन परीक्षा के किसी पेपर में बैक आएगा, तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के कुछ ही दिनों में नतीजे जारी किए है। कुछ पाठ्यक्रमों के नतीजे आना शेष है, यह बात सही है। लेकिन यदि उन्हें पेपर में बैक आता है, तो ग्रीष्मकालीन परीक्षा के आस-पास ही बैक पेपर भी लिया जाएगा। यह बैक का पेपर विद्यार्थी के कॉलेज स्तर पर ही लिया जाएगा।
Created On :   30 Jun 2021 3:41 PM IST