अज्ञात बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

Unknown bike rider hit the young man, condition critical
अज्ञात बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर
टिकुरिहा अज्ञात बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुरिहा में आज शाम सडक़ के किनारे पैदल अपने घर जा रहे एक युवक को सामने से आ रहे एक बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मारी दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्रांतर्गत रानीपुर गांव निवासी २६ वर्षीय युवक सुनील पिता शिवप्रसाद पटेल बीते कुछ वर्षाे से टिकुरिहा में रहकर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान संचालित कर रहा था। आज दिनांक १९ जनवरी २०२३ को शाम ६:३० बजे वह दुकान बंदकर अपने कमरे की ओर पैदल जा रहा था तभी सिंहपुर से कांलिजर की ओर तेज गति से सामने की ओर से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह जमीन पर गिरकर तपडऩे लगा और उसे खून की उल्लटियां होनी लगी। वहीं अज्ञात सवार मौका पाकर सिद्धपुर गांव की ओर भाग निकला। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा निजी वाहन से अजयगढ सामुदायिक केन्द्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया।

Created On :   20 Jan 2023 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story