- Home
- /
- पूरे परिवार को जिंदा जलाने की...
पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश,बाहर के दरवाजा बंद कर घर में लगाई आग

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के रामनगर कस्बे में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर सो रहे एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। परिवार तो बाल-बाल बच गया लेकिन आगजनी में लकड़़ी की सटरिंग प्लेट,बल्लियां और अनाज जलकर खाक हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
आगजनी से पहले काटी लाइट
पुलिस ने बताया कि बुधवार की दरमियानी रात रामनगर में वार्ड नंबर -7 निवासी 40 वर्षीय रामकृपाल पटेल के घर में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। जब ये वारदात हुई उस वक्त गृह स्वामी घर पर नहीं था। उसकी पत्नी मोलिया अपने 4 बच्चों दुर्गेश (20),पूजा (16), बेटा सत्येन्द्र (18)और उपेन्द्र (14) के साथ गहरी नींद में सो रही थी। पुलिस ने बताया कि आगजनी की वारदात के पहले बदमाशों ने घर की लाइट काटी और बाहर से घर का दरवाजा भी बंद कर दिया था। गृहस्वामी पेशे से ठेकेदार है। जले सामान की कीमत तकरीबन 50 हजार आंकी गई है।
अवैध शराब के साथ 6 को दबोचा
शराब की अवैध बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत बुधवार को आबकारी अमले ने नागौद और मैहर में कयी जगह ताबड़तोड़ छापे मारे। जिला दंडाधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त पीएल राकेश के मार्गदर्शन में नागौर सर्किल प्रभारी मीरा सिंह ने मातहत स्टाफ के साथ तीन जगह दबिश दी। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर जसो थाना क्षेत्र के रहिकवारा में 5लीटर हाथ भट्टी शराब बेचने ज लीटरे मुन्ना सिंह पुत्र गोपाल सिंह 40 वर्ष को रंगे हाथ पकड़ लिया तो वही नागौद क्षेत्र के डुडहा से स्वामीदीन कोल पुत्र रामकिशोर 32 वर्ष को 5 लीटर हाथ भी मदिरा बेचते धर दबोचा तो कटरा से राजेंद्र सिंह पटेल पुत्र सीताराम 60 वर्ष को 10 पाव अंग्रेजी शराब के गिरफ्तार कर लिया।इन आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कायमी की गई है।
Created On :   27 Dec 2018 1:23 PM IST