अज्ञात वाहन ने उड़ाया, सड़क हादसे में 2 की मौत

Unknown vehicle blew up, 2 killed in road accident
अज्ञात वाहन ने उड़ाया, सड़क हादसे में 2 की मौत
अज्ञात वाहन ने उड़ाया, सड़क हादसे में 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोटरसाइकिल से सावनेर से अपने गांव डव्वा, तहसील उमरेड लौट रहे सूरज सुखदेव पाटील(28) व ईश्वर मारोती पंधराम (35) की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा मौजा कलमना, रिलांयस पेट्रोल पंप के समीप हुआ। 

बाइक को मारी टक्कर
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डव्वा निवासी सूरज व ईश्वर मोटर साइकिल क्रमांक एमएच -40, बीजेड-7515 से सोमवार की शाम करीब 7 बजे के दौरान सावनेर से अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच मौजा कलमना के पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन चालक ने अपना वाहन तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। 
सूचना मिलते ही कुही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया। कुही पुलिस स्टेशन में अज्ञात अारोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 304(अ) व सहधारा मोटर अधिनियम 184 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश व आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुचिता मंडावल कर रही हैं।

Created On :   9 Dec 2020 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story