अनियंत्रित होकर छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन यात्री घायल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अनियंत्रित होकर छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन यात्री घायल

डिजिटल डेस्क, उमरिया। जवारा विसर्जन देखकर लौट रहे यात्री सवार माल वाहक अनियंत्रित होकर पलट गया।  इस हादसे में मालवाहक में सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आयी हैं। घायलों में भरौला गांव निवासी सभी एक ही परिवार के लोग हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि चालक तेज रफ्तार वाहन चला रहा था जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ है।

एक ही परिवार के हैं सदस्य
करकेली से अमहा फाटक के बीच बुधवार की दरमियानी रात मालवाहक (छोटा हाथी) सवार आधा दर्जन लोग हादसे का शिकार हो गए। दरअसल उचेहरा से भरौला आते समय अमहा फाटक के समीप सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ गया। मालवाहक चालक की आंखों मेें तेज रोशनी पड़ते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और वही सड़क किनारे पलट गया। मौके पर लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इनका उपचार जारी है। वहीं घायल 11 लोग भरौला गांव निवासी चौधरी परिवार के बताए जा रहे हैं। इनमे आठ महिला तथा तीन पुरुष बताए गए हैं।

ये हुए घायल
जिला अस्पताल में महादेव पिता परसादी चौधरी (70) निवासी भरौला ने बताया उनका पूरा परिवार मंगलवार शाम उचेहरा स्थित मां ज्वालाधाम के जवारे जुलूस में शामिल होने गया था। रात करीब तीन बजे वाहन क्रमांक एमपी 54-0328 में बैठकर वापस भरौला आ रहे थे। इसी बीच अमहा के पास पहुंचते ही यह हादसा हुआ। घटना के दौरान वाहन में चालक सहित 12 लोग बैठे थे। इनमे से 11 को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अरविंद कबीरपंथी पिता मनी लाल (17) तथा प्रशांत रैदास पिता मोहन (18) को गंभीर चोट के चलते जबलपुर रैफर कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों में लक्ष्मी रैदास पिता दादू राम (18), श्यामकली कबीरपंथी पति मनी लाल (40), ज्योति कबीरपंथी पिता मनीलाल (17), रोशनी चौधरी पति विनय (21), ममता चौधरी पति सुदामा (23), काजल पिता लल्लू रैदास (14), महादेव रैदास पिता परसादी (65), सुशीला रैदास पति जमुना (45) तथा मीरा रैदास पति लल्लू (30) शामिल हैं। ज्यादातर घायलों को कमर, छाती व हाथ पैर में चोट आई है।

जंगली सूकर के हमले में दो घायल
धमोखर बफर तथा करकेली सामान्य वन मण्डल क्षेत्र के मध्य दो ग्रामीणों को जंगली सूकर ने हमला कर घायल कर दिया। हादसे में ग्रामीणों को हाथ व पैर में चोट आई है। परिजनों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। अस्पताल में भर्ती बिस्सा बैगा पिता द्ददी (65) निवासी बांध रथेली ने बताया सुबह तड़के वह महुआ बिनाई के लिए गांव से जंगल में गया था। अचानक जंगल में जंगली सूकर सामने आ गया। अपनी ओर हमला होते जानवर को देखते ही बस्सा ने हाथ से बचाव का प्रयास किया इसी दौरान उसके नाखून से हाथ में चोट आ गई। आसपास के लोगों ने शोर शराबा देख पीडि़त की मदद की। जंगली जानवर को किसी कदर जंगल में खदेड़ा। इसी तरह छह बजे बजे इस घटना के बाद आठ बजे एक महिला इसका शिकार हो गई। सुमन पति ध्यान सिंह (26) निवासी रथेली को भी हाथों में सूकर ने काट लिया। दोनों जिला अस्पताल में उपचाररत हैं। वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

Created On :   17 April 2019 3:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story