किन्नर को शादी का झांसा देकर अननैचुरल सेक्स, मामला दर्ज

Unnatural sex by convincing third gender to marry, case registered
किन्नर को शादी का झांसा देकर अननैचुरल सेक्स, मामला दर्ज
किन्नर को शादी का झांसा देकर अननैचुरल सेक्स, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  तृतीयपंथी कव्वाल से अनैसर्गिक कृत्य किया गया है। इस घटना को शादी का झांसा देकर आरोपी ने अंजाम दिया है। सक्करदरा थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित दिव्यांग तृतीयपंथी 35 वर्षीय है। वह कव्वाली गायक है। परिचित राजेश उर्फ राजू प्रभाकरराव भोसले (39) ने शादी का झांसा देकर प्रेम संबंधों में पीड़ित को फंसा लिया और 19 अक्टूबर 2020 से 12 अप्रैल 2021 के बीच उससे अनैसर्गिक कृत्य किया। जब पीड़ित ने राजेश से शादी करने के लिए बार-बार दबाव बनाया, तो राजेश ने शादी करने से इनकार कर दिया। राजेश पहले से ही शादीशुदा है। अंतत: मामला थाने पहुंचा। उपनिरीक्षक इंगले ने प्रकरण दर्ज कया।

सीए रोड पर हुई मुलाकात
गौरतलब है कि पिछले वर्ष लॉकडाउन  के दौरान पीड़ित को पता चला था कि लकड़गंज क्षेत्र में कोई आर्थिक मदद कर रहा है। उसके बाद वह मदद लेने के लिए लकड़गंज गया। वहां उसने पूछताछ की, लेकिन ऐसा कोई मददगार नहीं मिला। वापस घर लौटते समय सीए रोड पर आरोपी राजेश से उसकी मुलाकात हुई। पूछताछ के बाद दोनों ने मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान किया। इस तरह दोनों में जान-पहचान हुई। जांच जारी है।

कार्यालय परिसर में युवती पर हमला
मानकापुर चौक स्थित निजी कार्यालय परिसर में घुसकर युवती पर जानलेवा हमला किया गया है। घटना का पता चलते ही मानकापुर थाने की टीम मौके पर पहुंची थी। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था। जख्मी काजल पाली (22) कोराड़ी रोड निवासी है। वह निजी बिजली बिल स्वीकृति केंद्र में काम करती है। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे काजल पर किसी ने हमला किया। शोर मचाने का प्रयास करने पर पत्थर से उसका सिर फोड़ कर आरोपी भाग गया। सहयोगी कर्मचारी ने काजल को निजी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस हमलावर की तलाश में सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

Created On :   18 May 2021 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story