जिप के शिक्षक तबादलों को लेकर बेमियादी आंदाेलन

Untimely agitation regarding transfers of teachers of zip
जिप के शिक्षक तबादलों को लेकर बेमियादी आंदाेलन
चेतावनी जिप के शिक्षक तबादलों को लेकर बेमियादी आंदाेलन

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिला परिषद के शिक्षकों की बिंदुनामावली नियमबाह्य है। शासन की तरफ से सुधार के आदेश दिए जाने के बाद भी इस पर अमल न होने से मंगलवार को प्रहार शिक्षक संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक विभागीय आयुक्तालय आैर जिला परिषद कार्यालय धमके। शिक्षको ने आक्रामक भूमिका लेते हुए जोरदार नारेबाजी की आैर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए 6 जून को सांकेतिक आैर 8 जून से बेमियादी आंदोलन करने की चेतावनी  दी है।  ज्ञापन में कहा गया है कि जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षक संवर्ग की बिंदुनामावली वर्ष 2019 में अन्य पिछड़ावर्गीय शिक्षक कर्मचारियों पर अन्यायकारक व शासन आदेश को नजरअंदाज कर नियमबाह्य तरीके से मंजूर की गई है। 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में दो वर्ष पूर्व विभागीय आयुक्त आैर सीईआे को फटकार लगाते हुए दोबारा जांच कर इसे नियमानुसार करने के निर्देश दिए थे। नॉन पेसा क्षेत्र को जिले के कुल 80 प्रतिशत आैर पेसा क्षेत्र को 20 प्रतिशत रिक्त पद अंतरजिला आैर शिक्षक भर्ती के लिए देने के आदेश दिए गए थे। लेकिन मुंबई मंत्रालय के इस आदेश पर भी अमल नहीं किया गया। इश बिंदुनामावली की दुरुस्ती के लिए प्रहार शिक्षक संगठन के राज्याध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व में सैंकड़ो शिक्षकों ने मंगलवार 31 मई को जिला परिषद कार्यालय पर हल्लाबोल किया। इस अवसर पर सीईआे अविश्यांत पंडा को ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया गया। सीईआे ने अपने ही अधिकारी की गलती रहने की बात मानते हुए इस बाबत मंत्रालय स्तर पर चर्चा करने का आश्वासन दिया। लेकिन तब तक 6 जून को एकदिवसीय सांकेतीक धरना आंदोलन आैर 8 जून से विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने बेमियादी आंदोलन करने की चेतावनी महेश ठाकरे ने दी। प्रतिनिधिमंडल में अमोल वर्हेकर, प्रशांत सोनारे, अविनाश मोहोड, सचिन मेहकरे, विजय ढाकुलकर, राहुल बकाले, रुपेश परणकर, यू.बी.वानखडे, पी.जे.गावंडे, सतीश दाभाडे, नितिन अमृते, आशिष माहुरे, सुशील पानतावने, कैलास सापधारे, निखिल संभे, अर्चना शिरभाते, प्रिया ढेवले, श्वेता गावंडे, पूनम सोनवने, रणजीत दलवी, पवन बनसोड, सचिन शहाणे, महेश बडोदे सहित सैंकड़ो शिक्षको का समावेश था।

Created On :   2 Jun 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story