उप्र एटीएस का पुसद में छापा, नागपुर से भी जुड़े हैं तार, रिकार्ड खंगाले जा रहे

UP ATS raided in Pusad, wires are also connected with Nagpur, records are being checked
उप्र एटीएस का पुसद में छापा, नागपुर से भी जुड़े हैं तार, रिकार्ड खंगाले जा रहे
मामला धर्मांतरण विरोधी कानून से जुड़ा उप्र एटीएस का पुसद में छापा, नागपुर से भी जुड़े हैं तार, रिकार्ड खंगाले जा रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने यवतमाल जिले के पुसद में छापा मारा और एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर साथ ले गई। मामला धर्मांतरण विरोधी कानून से जुड़ा है। जिसके तार नागपुर से भी जुड़े हुए हैं। प्रकरण में अभी तक एक हजार लोगों का रिकॉर्ड खंगाला गया है।

इसके पूर्व तीन लोग नागपुर से पकड़े गए थे
17 जुलाई को उत्तर प्रदेश एटीएस ने नागपुर में छापा मारा था। राहुल कॉम्पलेक्स निवासी प्रसाद रामेश्वर कावले, कौसर आलम शौकत अली खान व हंसापुरी से भूप्रिय मानकर को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश ले जाया गया था। कौसर मूलत: झारखंड़ के धनबाग का रहने वाला है, जबकि भूप्रिय गड़चिरोली के वैगांव का। भूप्रिय ने विदेशी महिला से शादी करने के बाद धर्मंातरण िकया था। कौसर मौलाना है, उस पर धर्मांतरण करने का आरोप है। इसके पहले एटीएस ने दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में छापे मारे है। बरामद डायरी के आधार पर एक हजार लोगों का रिकॉर्ड खंगाला गया है।

गिरफ्तार आरोपियों से मिला था सुराग
एटीएस का दावा है कि, यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धर्मांतरण करने वाले िगरोह से जुड़ा हुआ है, जिसके तार नागपुर से भी जुड़े हैं। नागपुर में हुई तीन आरोपियों की िगरफ्तार के बाद एटीएस को यह पता चला कि, इसमें पुसद के वसंत नगर निवासी डॉ. फराज करमत शाह (27) भी जुड़ा हुआ है। फरोज का संबंध किस संगठन से है, इसका पता लगाया जा रहा है। 

 

Created On :   10 Aug 2021 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story