UP Board Result 2018: ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे ने किया टॉप

UP Board Result 2018: Autorickshaw driver son Akash Maurya is joint Class 12 topper
UP Board Result 2018: ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे ने किया टॉप
UP Board Result 2018: ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे ने किया टॉप

डिजिटल डेस्क, लखनऊ. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडियट की परीक्षा में बेहद गरीब परिवार से आने वाले छात्र आकाश मौर्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। आकाश ने रविवार को घोषित रिजल्ट में 93.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। आकाश के पिता कुलदीप मौर्य आटो रिक्शा चलाते हैं। आकाश ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसका ट्यूशन पढ़ना मुश्किल हो रहा था, लेकिन उसने अपने स्कूल साईं इंटर कॉलेज के अध्यापकों की मदद से मन लगाकर पढ़ाई की ओर रिजल्ट से सबको चौंका दिया। आकाश ने बताया कि वह दिन में स्कूल के अलावा छह-सात घंटे घर पर पढ़ाई करता था।

मैकेनिकल इंजीनियर का सपना
आकाश ने बताया कि वह भविष्य में मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है. इस बार की परीक्षा में बेहद सख्ती किए जाने को उसने अच्छा बताया ओर कहा कि दो साल पहले हाईस्कूल में कड़ी मेहनत करने के बावजूद उसे अच्छे मार्क्स नहीं मिल पाए थे। इस बार परीक्षा का माहौल बहुत अच्छा था और इस बार उसने जितनी मेहनत की, रिजल्ट भी वैसा ही आया।

आकाश के पिता कुलदीप ने बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए ही वह करीब तीन साल पहले बदोसरांय के पास स्थित अपने गांव मरकामऊ बरदरी को छोड़कर बाराबंकी शहर आए और गरीब तबके के लोगों के लिए बनाई गई कांशीराम कॉलोनी में किराए पर रहने लगे। परिवार पालने के लिए इन दिनों वह ऑटो रिक्शा चलाते हैं।

उन्होंने कहा कि भले ही इंजीनियरिंग की शिक्षा बहुत महंगी है लेकिन वह किसी भी तरह आकाश को मैकेनिकल इंजीनियर की पढाई पूरी कराएंगे।
 

Created On :   29 April 2018 6:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story