- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- UP: Bus full of devotees overturned, 1 killed, 35 injured
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 35 घायल

हाईलाइट
- उप्र : श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 35 घायल
डिजिटल डेस्क,बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव के पास शनिवार की रात श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस गति अवरोधक से उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे उसमें सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 35 घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) गणेश प्रसाद साहा ने रविवार को बताया कि कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र से चौहान बस सर्विस की एक निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर चित्रकूट के कामदगिरि धाम दीपदान मेले में जा रही थी। रात करीब बारह बजे मवई बुजुर्ग गांव के पास तेज गति होने की वजह से बस एक गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) में उछलकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई, जिससे बस में दबकर उसमें सवार एक श्रद्धालु लोकेंद्र (42) की मौके पर ही मौत हो गई और 35 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में एक दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे खुद घटनास्थल पर पहुंचे और गैस कटर से बस की छत को कटवाकर श्रद्धालुओं को बाहर निकलवाया। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बस में 60-65 श्रद्धालु सवार थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Mann ki baat : मोदी ने कहा- दीपावली पर नारी शक्ति और उनकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करें
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दिवाली पर देशवासियों को बधाई दी
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण 6 दिसंबर से शुरू होगा : साक्षी महाराज
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में हाई-अलर्ट, दीवाली पर जैश के हमले की आशंका