- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- UP crime news: Husband murdered his wife
दैनिक भास्कर हिंदी: 50 लाख रुपए के लिए पति ने पत्नी को नींद की गोली दी, फिर तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी, बॉडी को फ्रीजर में रखा

मेरठ (उत्तर प्रदेश) )। एक शख्स ने 50 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिए डॉक्टर के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या करा दी, जो कि पेशे से एक शिक्षिका थीं। सबसे पहले पत्नी को नींद की गोली दी गई और फिर तकिए से मुंह को दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद इन्होंने बॉडी को फ्रीजर में स्टोर कर दिया। डॉक्टर द्वारा तकिए से शिक्षिका के मुंह को दबाकर उनकी हत्या किए जाने की एक तस्वीर से दोनों कानून की निगाहों में आ गए। यह तस्वीर खुद उस आदमी ने खींची थी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 20 फरवरी को मेरठ में हुई थी, जहां 42 वर्षीय एक व्यापारी संजय लूथरा ने 40 वर्षीय अपनी पत्नी चंदा को खत्म करने की साजिश रची थी और इस घिनौने काम को अंजाम देने में उसे रजत भारद्वाज नामक एक डॉक्टर का साथ मिला था, जिसने लूथरा से 1.35 लाख रुपये उधार लिए थे। लूथरा ने एक शर्त रखी थी कि अगर भारद्वाज उसकी पत्नी को मार देता है, तो वह उससे उधार के पैसे वापस नहीं लेगा।
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राम संजीवन, जिनकी टीम मामले की जांच कर रही थी, ने कहा, हालांकि उन्हें स्थानीय नौचंदी थाने से क्लीन चिट दे मिल गई थी, लेकिन हमने जांच जारी रखी और संजय लूथरा के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया और कुछ हटाई गई तस्वीरों को रिकवर किया - इनमें से एक तस्वीर एक महिला के मुंह को तकिए से दबाए जाने की थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि लूथरा ने ही भारद्वाज की यह तस्वीर खींची थी, लेकिन बाद में डॉक्टर के कहने पर उसने इसे डिलीट कर दिया था। इस बीच, चंदा के परिवार को पहले से शक था कि दाल में कुछ काला है।
उनकी मां सुनीता देवी ने कहा, संजय पिछले कुछ समय से चंदा से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा था और तो और इसके लिए उसने डिवोर्स का रास्ता भी चुन लिया था, लेकिन चंदा तलाक देने के लिए तैयार नहीं थी। शनिवार को रात के 11 बजे तक वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां थी और उसी रात उसकी हत्या कर दी गई थी। हमने नौचंदी की पुलिस को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई थी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना मरीज घूमते हुए मिले तो दर्ज होगा अपराध : ठाकरे
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime : शादी से इनकार करने पर लड़की को चलती ट्रेन के नीचे फेंकने की कोशिश, ड्रग्ज के साथ तीन गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: "सी यू इन कोर्ट' कहना अपराध नहीं, कोर्ट ने किया मुकदमा खारिज
दैनिक भास्कर हिंदी: 13 एकड़ जमीन हड़पने के लिए 14 आरोपियों पर अपराध दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime : कहीं कारोबारी से धोखाधड़ी, तो कहीं प्रॉपर्टी डीलर से हफ्ता, डकैती की योजना बना रहे 5 गिरफ्तार