सीएम योगी के प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप, राज्यपाल ने लिखा खत

UP Governor Ram Naik writes to CM Yogi Adityanath about ‘corrupt’ principle secretary
सीएम योगी के प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप, राज्यपाल ने लिखा खत
सीएम योगी के प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप, राज्यपाल ने लिखा खत
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में एक तरफ जहां भ्रष्ट अफसरों पर लगातार कार्रवाई हो रही है वहीं रोजाना नए नए भ्रष्ट अफसरों के नाम भी उजागर हो रहे हैं।
  • सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं।
  • सीएम योगी के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर अभिषेक गुप्ता नाम के एक शख्स ने 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में एक तरफ जहां भ्रष्ट अफसरों पर लगातार कार्रवाई हो रही है वहीं रोजाना नए नए भ्रष्ट अफसरों के नाम भी उजागर हो रहे हैं। अब भ्रष्टाचार की आंच सीएम योगी आदित्यनाथ के आंगन तक पहुंच गई है और सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में चिट्ठी लिखी है। 

 

Related image

 

सीएम योगी के पीएस ने मांगी रिश्वत 

 

सीएम योगी के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर अभिषेक गुप्ता नाम के एक शख्स ने 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता अभिषेक गुप्ता ने राज्यपाल राम नाइक को ई-मेल के जरिए प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता अभिषेक गुप्ता का कहना है कि उनके नाम पर हरदोई में एक पेट्रोल पंप आवंटन हुआ था लेकिन उसके निर्माण में कुछ जमीन कम पड़ रही थी जिसके लिए उन्होंने हरदोई डीएम से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी। अभिषेक के मुताबिक कुछ दिन बाद हरदोई के उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने उन्हें एक रिपोर्ट भेजी जिसमें कहा गया कि जिस जगह पर वो पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं वह हरदोई-लखनऊ रोड पर है लेकिन उसकी चौड़ाई कम है और रास्ते के लिए जो सुरक्षित जमीन आप खरीदना चाहते हैं वह ग्रामसभा की है जिसे अभिषेक को दिया जा सकता है। पीड़ित के मुताबिक अब जमीन का प्रस्ताव प्रमुख सचिव एसपी गोयल के पास लंबित पड़ा है और वो इसे पास करने के लिए उससे 25 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। 

 

 

राज्यपाल ने लिखा सीएम योगी को खत 

खबरें हैं कि इस मामले में राज्यपाल राम नाइक ने 30 अप्रैल को एक खत लिखकर सीएम योगी को इस मामले से अवगत कराया था, राज्यपाल सीएम को खत लिख चुके हैं लेकिन अभी तक प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं राज्य सरकार कार्रवाई करने बजाय अधिकारी के बचाव में उतर आई है। सूचना विभाग के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने गोयल पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। 

 

पीड़ित ने दी आत्मदाह की धमकी 

प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता ने इस बीच चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो आत्मदाह कर लेंगे। अभिषेक ने कहा है कि उन्होंने पेट्रोल पंप के लिए एक करोड़ रुपए का लोन ले रखा है और करीब 25 लाख रुपए पेट्रोल पंप के निर्माण पर खर्च भी कर चुका है। 

Created On :   8 Jun 2018 10:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story