- Home
- /
- UP: सचिव ने महानिदेशक को लिखी...
UP: सचिव ने महानिदेशक को लिखी चिट्ठी, स्वास्थ्य मंत्री के घर लगवा दें TV

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह के सरकारी आवास पर टीवी लगवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। टीवी लगवाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को चिट्ठी लिखी गई थी। जिसके वायरल होने के बाद मंत्री के निजी सचिव तिलक राज ने खुद की गलती मानते हुए चिट्ठी वापस ले ली।
2 अप्रैल को लिखी गई चिट्ठी
दरअसल सिद्धार्थनाथ सिंह के निजी सचिव तिलक राज ने 2 अप्रैल को विभाग के महानिदेशक पद्माकर सिंह को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य मंत्री के गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास पर 32, 42 और 48 इंच के तीन टीवी लगवाने की मांग की थी।
टीवी लगवाने के लिए नहीं है बजट का प्रावधान
मंत्री के सरकारी आवास पर टीवी लगवाने के लिए विभाग के पास बजट का प्रावधान नहीं था। ऐसे में महानिदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की परेशान बढ़ गई और मंत्री के यहां टीवी लगाने के जुगाड़ के बीच मामला सबके सामने आ गया। हालांकि चिट्ठी वायरल होने के तुरंत बाद ही सचिव तिलक राज ने एक और चिट्ठी लिखकर सफाई दी। चिट्ठी में कहा गया कि पिछली चिट्ठी मंत्री जी के संज्ञान में लाए बिना गलती से जारी हो गई थी।
मंत्री जी ने सचिव को लगाई फटकार
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस मामले को लेकर अपने निजी सचिव फटकार भी लगाई थी। जिसके बाद सचिव तिलक राज ने गलती स्वीकार करते हुए महानिदेशक को एक और चिट्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने मंत्री जी का बचाव करते हुए लिखा कि 2 अप्रैल को टीवी लगवाने के लिए लिखा गया पत्र मंत्री के बिना संज्ञान में लाए गलती से लिखा गया था। इसलिए टीवी लगवाने की कार्रवाई न की जाए।
महानिदेशक की तरफ से भी लिखा गया पत्र
चिट्ठी के जवाब में महानिदेशक पद्माकर सिंह की तरफ से भी 4 मई को पत्र लिखकर बताया गया कि टीवी लगवाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने निजी सचिव को फटकार भी लगाई है, लेकिन चिट्ठियों को लेकर योगी सरकार के मंत्री जी की जमकर किरकिरी हुई।
Created On :   12 May 2018 12:47 PM IST