यूपी का शातिर चोर एमपी में गिरफ्तार, पर्स चुराते पकड़ाया

UP thief arrested in MP
यूपी का शातिर चोर एमपी में गिरफ्तार, पर्स चुराते पकड़ाया
यूपी का शातिर चोर एमपी में गिरफ्तार, पर्स चुराते पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, सतना। उत्तरप्रदेश के हमीरपुर से पुलिस को चकमा देकर भागा शातिर बदमाश सतना जिला अस्पताल की ओपीडी में पर्स चुराते पकड़ा गया। चौकी प्रभारी शारदा शिवानी से मिली जानकारी के मुताबिक कोठी से एंबुलेंस चालक भाइलाल यादव एक प्रसूता को लेकर जिला अस्पताल आए और ओपीडी में पर्ची कटवाने लगे तभी पीछे से बदमाश ने पर्स मार दिया। आस-पास खड़े लोगों ने उसे देखकर पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम राकेश कुमार बताया। उसकी तलाशी लेने पर एक बैग में कुछ कपड़े व मोबाइल नंबर मिले, जिन पर संपर्क किया गया तो उसकी पत्नी सुमन से बात हुई। फोन पर पत्नी ने बताया कि बीते दिनों राकेश ने ट्रेन में यात्रा कर रहे किसी पुलिस वाले का मोबाइल चोरी कर घर में रखा था, जिसका इस्तेमाल बेटा दीपक कर रहा था। इसके बाद हमीरपुर जिले की पुलिस उसे पकड़ ले गई, तब राकेश ने बेटे को बचाने के लिए सरेंडर किया था। दो दिन पहले वो पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी पर चौकी प्रभारी ने हमीरपुर पुलिस को सूचित करने के साथ ही बदमाश को सिटी कोतवाली भेज दिया है।

Created On :   14 July 2017 11:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story