- Home
- /
- सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का...
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का ‘अपग्रेडेशन’ अधर में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल मरीजों के लिए एक वरदान साबित हुआ है। इसके अपग्रेडेशन के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 100 करोड़ खर्च करने की घोषणा 2019 में की थी। इसमें नए विभागों के शुरू करने के साथ हाई एंड उपकरणों की भी कमी को दूर करने की योजना थी, लेकिन योजना केवल फाइलों में सिमट कर रह गई, इसके लिए किसी तरह की कोई निधि नहीं मिल पाई। अस्पताल प्रशासन अपने सालाना बजट से ही धीरे-धीरे अपग्रेड कर रहा है, लेकिन पूरी तरह से अपग्रेडेशन के लिए महाआघाड़ी सरकार से उम्मीद की जा रही है।
जल्द मिलेगी हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा
मेडिकल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कई तरह की शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने से केवल जिले के ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा पहले से है। कुछ ही दिनों में हार्ट ट्रांसप्लांट की भी सुविधा मिल जाएगी।
अपग्रेडेशन के लिए तैयार किया था प्रस्ताव
अपग्रेडेशन के लिए उस समय विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मनीष श्रीगिरीवार ने प्रस्ताव तैयार किया था। जिसे ‘विजन-2022’ नाम दिया गया। इसे साकार करने के लिए 100 करोड़ की निधि उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसमें से आधी निधि के निर्माण कार्य पर खर्च की जानी थी। हर साल उपकरणों की खरीदी पर 5 करोड़ खर्च करने की योजना थी।
Created On :   20 Jan 2021 3:43 PM IST