पीएम केयर्स फंड के लिए यूपीएल ने दिए 75 करोड़

UPL gave 75 crores for PM Cares fund
पीएम केयर्स फंड के लिए यूपीएल ने दिए 75 करोड़
पीएम केयर्स फंड के लिए यूपीएल ने दिए 75 करोड़

डिजिटल डेस्क,  मुंबई।  कृषि क्षेत्र में कार्यरत बीज व किटनाशक बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी यूपीएल ने कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तैयार विशेष फंड में 75 करोड़ रुपए का दान दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए यूपीएल ने सरकार को जरुरी उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं।  इसके अलावा कंपनी अपने शैक्षणिक संस्थानों को  कोरेंटाईन सेंटर में तब्दिल करने की तैयारी में जुटी है।

यूपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जय श्राफ ने कहा कि यह पूरी मानवता के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। इस लड़ाई में हम अपनी पूरी क्षमता से जुटे हैं। हमारी तरफ से भारत सरकार और राज्य सरकारों को हरसंभव मदद कि जा रही है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने सरकार को 200 अत्याधुनिक स्प्रे मशीन उपलब्ध कराए हैं साथ ही कंपनी के 225 कर्मचारी कोरोना वायरस के खिलाफ शुरु जंग में अपना योगदान दे रहे हैं। कंपनी के कर्मचारी स्थानीय निकायो को अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों आदि को सैनिटाईज करने में मदद कर रहे हैं। अभी तक कंपनी की तरफ से महाराष्ट्र, गुजरात, तेंलगाना, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश व आंध्रप्रदेश में 11.2 लाख लीटर विषाणु नाशकघोल का छिड़काव किया जा चुका है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से पुलिस व मनपा कर्मचारियों को बड़ी मात्रा में हैंड सैनिटाइजर दिए गए हैं।  


 

Created On :   3 April 2020 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story