- Home
- /
- इंद्रधनुषी रंगों से रोशन हुआ अपर...
इंद्रधनुषी रंगों से रोशन हुआ अपर वर्धा बांध, पर्यटकों की भीड़

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। विदर्भ के सबसे बड़े बांध के रूप में परिचित अमरावती जिले के अपर वर्धा बांध के सभी 13 गेट पर रंगबिरंगी रोशनाई की गई है। इस रोशनाई से बांध जगमगा रहा है। रात में बांध का नजारा करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। साथ ही जिलाधीश पवनीत कौर ने भी सोमवार को यहां भेंट दी।
अपर वर्धा बांध के 23 जुलाई को दोपहर 1 बजे तीसरी बार 13 गेट 16 सेंटीमीटर खोले गए थे। तब से इस बांध के 13 गेट खुले हंै। सोमवार काे इन सभी गेट से 1143 दलघमी क्यूसेक पानी वर्धा नदीं मंे छोड़ा जा रहा है। 23 व 24 जुलाई को शनिवार और रविवार अवकाश का दिन रहने से बांध के 13 गेट खुले रहने का नजारा देखने पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। सभी गेट को रंगबिरंगी रोशनाई से सजाए रहने से इस विहंगम दृश्य को देखने और पानी की बौछारे झेलने के लिए सोमवार को भी पर्यटकों ने बांध परिसर में भारी भीड़ की थी। इस कारण मोर्शी स सिंभोरा मार्ग का यातायात 5 घंटे प्रभावित हुआ था। मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे, निरीक्षक विजय लेवलकर अपने दल के साथ घटनास्थल पहंुचकर यातायात नियंत्रित किया।
बांध के सभी 13 गेट खुले रहने से मोर्शी, आष्टी, तलेगांव, आर्वी मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया था। बांध का पानी नदी में छोड़े जाने से आष्टी के पास का नाला भी उफान पर था। गत 22 जुलाई की मध्यरात्रि से मोर्शी सहित संपूर्ण तहसील में मूसलाधार बारिश शुरु है। जिससे अपर वर्धा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध का जलस्तर बढ़ता रहने से 13 गेट खोल दिए गए है। बांध की निर्धारित क्षमता 342.50 मीटर रखी गई है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 341.18 है। सोमवार को जिलाधीश पवनीत कौर ने अपर वर्धा बांध को भेंट दी और बांध में आनेवाले पानी की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर तहसीलदार सागर ढवले, उपविभागीय अभियंता मनाली नंदागवली, मोर्शी के सहायक अभियंता गजानन साने, थानेदार श्रीराम लांबाडे, सहित बांध के कर्मचारी उपस्थित थे।
अधिकारियों को सुरक्षा के दिए निर्देश
जिलाधीश पवनीत कौर ने अपर वर्धा बांध पर भेंट देकर वहां का जायजा लिया तब पर्यटकों की उन्हें भारी भीड़ दिखाई दी। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से वहां कोई इंतजाम नहीं थे। उन्होंने तहसीलदार सागर ढवले, थानेदार श्रीराम लांबाडे, उपविभागीय अभियंता मनाली नंदागवली, व सहायक अभियंता गजानन साने को पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बैरिकेट्स लगाने, बांध परिसर में दो मछुआरे तैनात रखने, पािर्कंग की व्यवस्था तथा सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
रात में अचानक झमाझम बरसे मेघ
जिले में सोमवार को सुबह बारिश के बाद मौसम खुल गया था लेकिन शाम को आसमान में फिर से बादलों का जमावड़ा लग गया। रात करीब 8 बजे के बाद अचानक से झमाझम बारिश होने लगी। बारिश की झड़ी लगने से मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार 29 तक रिमझिम बारिश होने का अनुमान है।
Created On :   26 July 2022 2:20 PM IST