- Home
- /
- कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में देरी से...
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में देरी से मंगलम लैब में हंगामा

By - Bhaskar Hindi |19 April 2021 10:00 AM IST
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में देरी से मंगलम लैब में हंगामा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जांच रिपोर्ट देरी से मिलने के आरोप के चलते सीए रोड पर स्थित मंगलम लैब में हंगामा खड़ा हो गया। इससे कुछ समय के लिए तनाव बना रहा। अनहोनी की आशंका को देखते हुए लकड़गंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलम लैब में कोरोना जांच की जाती है। लैब में जांच कराने वाले लोगों का आरोप है कि, उन्हें जांच रिपोर्ट देरी से मिल रही है। इस कारण कुछ लोगों ने लैब कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। पुलिस के पास शिकायत पहुंचते ही किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गुस्साए लोग यह बताकर शांत किया कि, प्रक्रिया में टाइम लगने से रिपोर्ट देरी से मिल रही है। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
Created On :   19 April 2021 3:26 PM IST
Next Story