बायोमाइनिंग को लेकर स्थायी समिति की बैठक में हंगामा 

Uproar in the meeting of the Standing Committee regarding Biomining
बायोमाइनिंग को लेकर स्थायी समिति की बैठक में हंगामा 
बहस बायोमाइनिंग को लेकर स्थायी समिति की बैठक में हंगामा 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  मनपा चुनाव से पहले बायोमाइनिंग ठेके को मंजूरी देने का प्रयास सत्तापक्ष की ओर से जोरदार तरीके से किया जा रहा है। जबकि विपक्ष के सदस्य इसको लेकर वोटिंग कराने की मांग पर अडिग हैं। स्थायी समिति की बैठक में भी यह प्रस्ताव रखते ही हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के सदस्य मत विभाजन की मांग करते रहे लेकिन बदले राजनीतिक समीकरणों के कारण सत्तापक्ष मत विभाजन की प्रक्रिया से बचता दिखाई दिया। 

बायोमाइनिंग के ठेके को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रही जबरदस्त खींचतान के कारण कुछ समय के लिए तनाव पूर्ण स्थिति भी देखी गई। बायो माइनिंग प्रकल्प पर नियमों के उल्लंघन को लेकर मनपा पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस जुर्माने से बचने के लिए सत्तापक्ष आननफानन में बायो माइनिंग प्रक्रिया शुरू करने का दबाव बना रहा है। जबकि विपक्ष का कहना है कि मनपा की आर्थिक स्थिित का ध्यान न रखते हुए केवल चुनावी लाभ के लिए 15 करोड़ के टेंडर को 18 करोड़ का बनाया जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि किसी भी कार्य के लिए पहले निधि निर्धारित की जाती है। उसके बाद निविदा प्रक्रिया पूरी होती है। लेकिन सत्तापक्ष दादागिरी करते हुए जबरन निधि को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। बायोमाइनिंग का ठेका 6 करोड़ से शुरू होकर दो वर्षों में 18 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके बावजूद सुकली कंपोस्ट डिपो की स्थिति सुधरती दिखाई नहीं दे रही है।

Created On :   17 Feb 2022 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story