- Home
- /
- संपत्ति को लेकर तुली परिवार की बैठक...
संपत्ति को लेकर तुली परिवार की बैठक में हंगामा, मामला थाने पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । संपत्ति को लेकर तुली परिवार की बैठक में हंगामा हो गया। उसके बाद मामला सीताबर्डी थाने में पहुंच गया। बैठक में शामिल तुली परिवार के दो पक्ष ने एक दूसरे के बारे में शिकायत की है। पुलिस शिकायत की जांच-पड़ताल कर रही है।
दस्तावेज को लेकर हुआ विवाद : पुलिस के अनुसार तुली परिवार के सदस्यों की बैठक आर्बिट्रेटर की उपस्थिति में रामदासपेठ स्थित तुली इम्पीरियल होटल में आयोजित की गई थी। बैठक में तुली के 5 भाइयों के परिवार के लोग शामिल हुए थे। तुली परिवार की दिल्ली, हैदराबाद, करनाल (हरियाणा) की संपत्ति के मामले को लेकर बैठक हो रही थी। इस बीच तुली परिवार के किसी सदस्य द्वारा कुछ दस्तावेज लेकर बैठक से बाहर चले जाने पर हंगामा होने लगा।
गामा होने की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद दो पक्ष सीताबर्डी थाने भी पहुंच गए। चर्चा है कि एक पक्ष का आरोप है कि परिवार का एक सदस्य कुछ दस्तावेज बैठक से बाहर लेकर चला गया, दूसरे पक्ष का आरोप है कि कुछ गलत दस्तावेज भी बनाए गए हैं। इस मामले की छानबीन पुलिस द्वारा किए जाने की खबर मिली है। पुलिस का कहना है कि देर रात इस मामले की छानबीन शुरू थी।
Created On :   30 July 2021 1:21 PM IST