अब 25 जुलाई तक ही होगी उड़द, मूंग की खरीदी

Urad and moong procurement till July 25
अब 25 जुलाई तक ही होगी उड़द, मूंग की खरीदी
अब 25 जुलाई तक ही होगी उड़द, मूंग की खरीदी

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले के पंजीकृति किसानों से उड़द व मूंग की खरीदी 25 जुलाई तक ही की जाएगी। पहले ये तारीख 30 जुलाई रखी गई थी,लेकिन इसे घटाकर 25 जुलाई कर दिया गया है।

जिला विपणन अधिकारी एसएन धु्व्र ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर 25 जुलाई तक उड़द और मूंग का उपार्जन किया जाएगा। जिन किसानों ने इसके लिए पंजीयन करा लिया है वे 25 जुलाई तक हर हाल में अपनी फसल का उपार्जन करा लें। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार खरीदी केंद्र में उड़द, मूंग भारी तादाद में पहुंच रही है। किसानों के नाम पर बिचौलिए चांदी काट रहे हैं।

Created On :   23 July 2017 8:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story