बिजली व्यवस्था को सुरक्षित रखने आधुनिक तकनीक का उपयोग करें

Use modern technology to keep the power system safe
बिजली व्यवस्था को सुरक्षित रखने आधुनिक तकनीक का उपयोग करें
नितीन राउत ने कहा बिजली व्यवस्था को सुरक्षित रखने आधुनिक तकनीक का उपयोग करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि, बिजली व्यवस्था के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने विभिन्न उपाय किए हैं। इस पर अमल किया जाए, तो निश्चित ही इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है।  ऐसे उपायों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाना चाहिए। फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नागपुर चैप्टर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत बोल रहे थे।

शार्ट-सर्किट की घटनाओं को टाला जा सकता था
उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ माह में शार्ट-सर्किट के कारण हुई घटनाओं और जनहानि की घटनाओं को टाला जा सकता था। बिजली उपकरणों का उपयोग करते समय दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निवारक उपाय आवश्यक हैं। बिजली उपकरणों के उचित रख-रखाव में कमी के कारण अक्सर आग लग जाती है,  लेकिन इसके लिए सीधे तौर पर बिजली वितरण कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

सीधे बिजली कंपनी को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं
कार्यालय, थिएटर, अस्पताल, मॉल या घरों में उपकरणों को व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी संबंधितों की है। इन उपकरणों का ऑडिट नहीं होने से  बड़ा हादसा होता है। मानव निर्मित दुर्घटनाओं को कम करने के लिए और बिजली व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। इस दौरान जिलाधिकारी विमला आर. व  डॉ.  तेजस झवेरी ने भी मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में कौशल चौधरी, फायर एंड सिक्योरिटी एसोशिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित राघवन, संगठन के सह सचिव आशीष अग्रवाल, राकेश शर्मा, अभिषेक विजयवर्गी, विधान शर्मा, महावितरण के अधीक्षक अभियंता नारायण आमझरे, अमित परांजपे, मुख्य दमकल  अधिकारी राजेंद्र उचके प्रमुखता से उपस्थित थे।

 

Created On :   23 Oct 2021 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story