महाराष्ट्र के 193 गांवों में पानी के लिए हो रहा टैंकर का इस्तेमाल

Use of tanker for water in 193 villages of the state maharashtra
महाराष्ट्र के 193 गांवों में पानी के लिए हो रहा टैंकर का इस्तेमाल
महाराष्ट्र के 193 गांवों में पानी के लिए हो रहा टैंकर का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में छह जिलों के 193 गांवों में जलापूर्ति के लिए टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। राज्य भर में फिलहाल कुल 159 टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है। इसमें सरकारी टैंकर 28 और निजी टैंकर 131 हैं। जबकि पिछले साल इस दौरान केवल 32 टैंकर शुरू थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल टैंकरों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। औरंगाबाद में पीने के पानी के लिए सबसे अधिक 74 टैंकरों का इस्तेमाल हो रहा है।

औरंगाबाद के 68 गांवों में टैंकर लगे हुए हैं। जबकि अकोला के 51 गांवों में 41 टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जलगांव के 56 गांवों में 26 टैंकरों से पीने का पानी दिया जा रहा है। यवतमाल के 8 गांवों के लिए 8 टैंकर लगे हुए हैं। धुलिया में भी 8 गांवों के लिए 8 दिए जा रहे हैं। बुलढाणा के 2 गांवों में 2 टैंकरों का उपयोग जलापूर्ति के लिए हो रहा है।

पिछले साल का हाल
पिछले साल जनवरी के महीने के दौरान राज्य भर के महज 34 गांवों में 32 टैंकर शुरू थे। औरंगाबाद में 22, जलगांव में 3 और धुलिया में 4 टैंकर शुरू थे। जबकि अकोला और बुलढाणा में टैंकरों के इस्तेमाल का नौबत नहीं आई थी।

Created On :   28 Jan 2018 10:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story