UP बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, चेक करें रिजल्ट

Uttar Pradesh Board Result 2018 Class 10th And 12th On 29th April
UP बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, चेक करें रिजल्ट
UP बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, चेक करें रिजल्ट

डिजिटल डेस्क,लखनऊ।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। रविवार को यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल दोनों परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in सहित अन्य रिजल्ट की वेबसाइट और SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


ये हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर 

इस बार 10वीं का रिजल्ट 75.16 फीसदी रहा वहीं 12वीं का रिजल्ट 72.43 फीसदी रहा। 12 वीं में रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्या ने 93.20 फीसदी के साथ टॉप किया है।12 वीं में दूसरे स्थान पर अनन्या राय हैं। अनन्या ने 92.20 अंक हासिल किए हैं। इलाहाबाद की रहने वाली हैं अंजली वर्मा ने 10 वीं में टॉप किया है। अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंक हालिस किए हैं। बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को भी सार्वजनिक करेगा।

इतने परीक्षार्थी थे पंजीकृत 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 66,37,018 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36,55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 29,81,327 थी। परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी।

पिछले साल 9जून को आया था रिजल्ट

पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 जून 2017 को आया था। पिछले साल यानी 2017 में यूपी बोर्ड के हाई स्कूल का परिणाम 81.18 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.62 फीसदी रहा था, जो कि वर्ष 2016 के मुकाबले कम था। परीक्षा शुरू होने से पहले ही करीब 80 हजार परीक्षार्थियों को बोर्ड की स्क्रूटनी में फर्जी और अमान्य प्रमाण पत्रों की वजह से बाहर कर दिया गया था। परीक्षा के दौरान 11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी, जिसके बाद अब करीब 54 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट upmspresults.up.nic.in, indiaresults.com, examresults.net और results.nic.in पर भी देख सकते हैं। SMS के जरिए रिजल्ट देखने के लिए।

UP10<स्पेस> रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर सेंड कर सकते हैं। 
UP12<स्पेस>रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर सेंड कर सकते हैं। 

Created On :   28 April 2018 5:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story